सिवनी, 22 जून (Udaipur Kiran) । कोतवाली पुलिस ने नगर के ब्रम्हकुमारी आश्राम के पास लोनिया रोड भैरोगंज निवासी विशाल विश्वकर्मा के कब्जे से एम.डी. पाउडर 3.99 ग्राम बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर थाना कोतवाली में धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर ने बताया कि बीते दिन शनिवार को 21 जून को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने बारापत्थर स्थित पालिटेक्निक ग्राउंड हास्टल के पीछे खण्डर के पास दबिश दी जहां पर विशाल उर्फ काला पुत्र रामकुमार विश्वकर्मा अपनी स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ एम.डी. पाउडर बेचने की फिराक में खडा था और ग्राहक का इंतजार कर रहा है जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा और मौके से आरोपित के कब्जे से एक प्लास्टिक की पन्नी में सफेद रंग का अवैध मादक पदार्थ एम.डी. पाउडर 3.99 ग्राम एवं नकदी 750 रूपये बरामद कर आरेापित विशाल को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर थाना कोतवाली में धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया है।
उल्लेखनीय है कि आरोपित विशाल के विरूद्व थाना कोतवाली में पूर्व में एन.डी.पी.एस जुआ, सट्टा के मामले पंजीबद्व है।पुलिस ने आरोपित के कब्जे से मादक पदार्थ 3.99 ग्राम (कीमती करीबन 40,000 रूपये) नकदी 750 रूपये, एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांक एम.पी 28 एस.एस 9111 (कीमती करीबन 50,000 रूपये) एक एप्पल कंपनी का मोबाईल फोन (कीमती करीबन 50,000 रूपये) बरामद किया है।
इस कार्यवाही थाना प्रभारी किशोर वामनकर, उनि डी. आर शरणागत, उनि राहुल काकोडिया, उनि देवेन्द्र उइके, सउनि रामअवतार डहेरिया, प्रआर योगेश राजपूत मनोज पाल, आरक्षक अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, शिवम बघेल, प्रतीक बघेल, अजेन्द्र पाल, अंकित देशमुख, प्रदीप चौधरी, अजय धुर्वे, सुधीर डहेरिया, सिद्वार्थ दुबे, म. आर दीपाली बघेल उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
फराह खान का खुलासा- अजय देवगन के लिए आपस में लड़ती थीं हीरोइनें, विग से मारती थीं, काजोल को कहा पतिव्रता
Bihar Chunav 2025: 'मुर्दों का नाम... जीते तो ठीक और हारे तो खराब', मोदी के मंत्री ने तो राहुल गांधी को बहुत कुछ कह दिया
मालेगांव बलास्ट केस: नहीं दिया गया था RSS प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का आदेश, जज ने खारिज किया दावा
उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा और सियासी हलचल
मेसी के खिलाफ उतरेगी धोनी की टीम, इस दिसंबर बल्ले के साथ भारत में दिख सकता है अर्जेंटीना का स्टार खिलाड़ी