दुमका, 18 अप्रैल .एनडीए गठबंधन के महत्वपूर्ण घटक दलों में से एक ज़दयू नेता केंद्रीय पंचायती राज और मत्स्य मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह शुक्रवार को धार्मिक नगरी बासुकीनाथ पहुंचे. जहां उन्होंने अपने सहयोगियों संग पूरे श्रद्धा और निष्ठा के साथ षोड्षोपचार विधि से बाबा बासुकीनाथ का पूजा अर्चना किया. मुंगेर सांसद सह केंद्रीय मंत्री भारत सरकार के पूजन क्रिया की अवधि में वैदिक मंत्रोचार से मंदिर परिसर गूंजता रहा. बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के बाद मंत्री का कारवां माता पार्वती, मां काली और बगलामुखी की पूजा अर्चना कर आरती के कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां बाबा बासुकीनाथ, माता पार्वती, काली सहित मंदिर में मौजूद समस्त देवी देवताओं की आरती उतारी गई. साथ ही भारत के समस्त नागरिकों की खुशहाली के लिए फौजदारीनाथ से याचना की गई. इस दौरान मंदिर की साफ-सफाई एवं सुरक्षा चाक चौबंद नजर आई. मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन के प्रतिनिधि के अलावा मदिर प्रबंधक सुभाष राव, लेखापाल मदन झा सहित दर्जनों पंडा एवं पुरोहित मौजूद थे.
—————
/ नीरज कुमार
You may also like
महंगा पड़ा फेसबुक वाला प्यार, जब दुकान के अंदर मचा हंगामा। देखकर सब हुए दंग ⑅
'चीन फिल्म उपभोग वर्ष' का शुभारंभ, समुद्र पर क्रूज़ जहाज पर है सिनेमाघर
राजनीति के लिए दंगा-फसाद कराने से बुरी कोई चीज नहीं होती : किरण चौधरी
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने संसद को बताया सर्वोच्च, कहा- 'असहमति की स्थिति में प्रावधानों में कर सकती है संशोधन'
दिल्ली ने गुजरात टाइटंस को दी 204 की चुनौती