Next Story
Newszop

जेडीए 525 करोड़ रुपए खर्च कर बदलेगा जयपुर की काया, सेक्टर सड़कों पर विशेष फोकस

Send Push

जयपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरण शहर के विकास पर करीब 526 करोड़ रुपये खर्च करेगा। शहर के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर में भी विकास कार्य करवाएगा, ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। इसको लेकर गुरुवार को जेडीसी आनन्दी की अध्यक्षता में गुरूवार को मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक में फैसला लिया गया। बैठक में 526 करोड़ रुपये विकास कार्य स्वीकृत किए गए। बैठक में ओटीएस चौराहे के पास स्थित हाईलेवल ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने के लिए 40.17 करोड़, गोविन्द देव जी मंदिर के पर्यटन विकास कार्य के लिए 5.50 करोड़ प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। जयपुर रेलवे स्‍टेशन बनीपार्क के द्वितीय प्रवेश द्वार को रेलवे लाईन होते हुए जयपुर रेलवे स्‍टेशन (हसनपुरा चौराहा) के लिए राम मंदिर (बनीपार्क से एलसी.225)जयपुर यार्ड के स्थान पर तीन लेन आरओबी के जीएडी का अनुमोदन किया गया।

सांगानेर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के विकास पर खर्च होंगे 6.50 करोड

जोन-4 में बी-2 बाइपास मेट्रो एन्कलेव योजना में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5.05 करोड़ , सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न आन्तरिक सड़कों के लिए 6.50 करोड़, सूरजमल सर्किल से मुहाना मंडी गेट नंबर 3 तक इॅस्कान मंदिर रोड के दोनों ओर स्टील रेलिंग एवं इन्टरलोकिंग टाईल्स लगाने के कार्य के लिए 3.91 करोड़ ,जोन-8 में 2009 से पूर्व अनुमोदित निजी खातेदारी योजनाओं में आन्तरिक सड़कों के लिए 5.07 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-9 में जेडीए से अनुमोदित विभिन्न सहकारी समिति की योजनाओं में बी.टी व सीसी सड़कों के निर्माण के लिए 12 करोड़, जोन-11 में जेडीए से अनुमोदित विभिन्न सहकारी समिति की योजनाओं में सड़कों के निर्माण के लिए 5.40 करोड़, जोन-11 में सेक्टर सड़कों के निर्माण के लिए 182 करोड़, जोन-12 में सेक्टर सड़कों एवं मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण के लिए 109 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। जोन-12 क्षेत्र में नीदंड एवं कबीर आश्रम में पीएचईडी द्वारा पाइप लाइन बिछाने के लिए और रोड के नवीनीकरण के लिए 8.21 करोड़ रुपए, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल स्मारक ग्राम सेवर होते हुए भम्भोरी गांव से धानक्या स्टेशन तक सड़क के नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए 4 करोड़, जोन-12 में विभिन्न सेक्टर सड़कों के निर्माण के लिए 92.33 करोड़, कल्पना नगर एवं पीताम्बरा या राजभवन योजना में निचले क्षेत्र को पुन: भरने के लिए 3.62 करोड़, जेडीए योजना नॉलेज सिटी, ग्राम चितौड़ा के चार्जिंग फीडर सहित 33/11 जीएसएस के निर्माण के लिए एवं आंशिक विद्युतीकरण के लिए 11.12 करोड़,पत्रकार रोड जंक्शन 200 फीट वन्दे मातरम रोड से गोपालपुरा बाइपास तक सड़क नवीनीकरण एवं सुदृढीकरण के लिए 16.26 करोड़ रुपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में एचटी लाईन के नीचे विभिन्न सड़कों, रेलिंग कार्यों, मीडियन, दीवार, ग्रीन बेल्ट इत्यादि कार्यो के लिए 11.75 करोड़ रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Loving Newspoint? Download the app now