काठमांडू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और चीनी राष्ट्रपति के बीच तियांजिन में द्विपक्षीय मुलाकात हुई। प्रधानमंत्री ने अपने इस कार्यकाल में दूसरी बार सी जिनपिंग से हुई मुलाकात को ऐतिहासिक बताया। साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री ओली ने चीन के राष्ट्रपति के समक्ष लिपुलेख का मुद्दा उठाते हुए भारत के साथ सहमति पर आपत्ति जताई।
चीन के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के बारे में कहा कि अपने इस कार्यकाल में चीन के राष्ट्रपति सी जिनपिंग के साथ मुलाकात को ऐतिहासिक बताया है। प्रधानमंत्री ओली ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस मुलाकात में सभी द्विपक्षीय विषयों पर बातचीत होने और दोनों देशों के बीच के संबंध को और सुदृढ़ करने की बात का उल्लेख किया है।
प्रधानमंत्री ओली ने शंघाई सहयोग संगठन में आमंत्रित करने के लिए चीन के राष्ट्रपति के प्रति आभार जताया। ओली ने विश्वास व्यक्त किया कि एसीओ संगठन में नेपाल को जल्द ही डायलॉग पार्टनर से मुख्य सदस्य देश के रूप में मान्यता दी जाएगी।
इसी बीच प्रधानमंत्री सचिवालय की तरफ से यह दावा किया गया कि प्रधानमंत्री ओली ने चीनी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात के दौरान लिपुलेख पर हुए समझौते को लेकर आपत्ति जताई। नेपाल के मीडिया को भेजे गए अनौपचारिक वक्तव्य में कहा गया कि भारत और चीन के बीच हुए व्यापारिक मार्ग में नेपाल की भूमि लिपुलेख का जिक्र करने को लेकर नेपाल ने अपनी आपत्ति जताई है। विदेश सचिव के हवाले से कहा गया है कि नेपाल ने चीन से आग्रह किया है कि वो नेपाल की भूमि लिपुलेख का सम्मान करे।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
पीएम मोदी-पुतिन की मुलाक़ात से ट्रंप को लगेगा आघात! एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत का पावर शो
अतीत` को याद कर आज भी कांप जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
सीजन खत्म होते ही AC की सर्विस क्यों है जरूरी? एक्सपर्ट्स से जानें
बिना इंटरनेट अब होगा डिजिटल पेमेंट! जानिए UPI का नया अवतार
बागेश्वर` धाम के पंडित जी हर महीने कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप