जलपाईगुड़ी, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . तृणमूल युवा कांग्रेस के जलपाईगुड़ी जिला अध्यक्ष राममोहन राय ने राहत शिविरों में रह रहे बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया है. जिला अध्यक्ष राममोहन राय Monday रात मयनागुड़ी के खटोर बारी और तरार बारी इलाक़ों में भीषण बाढ़ से तबाह हुए इलाकों में राहत शिविरों का दौरा किया. इस दौरान शिविर में मौजूद बच्चों के साथ दीपोत्सव मनाया. उल्लेखनीय है कि ये दोनों इलाके पांच अक्टूबर को आई विनाशकारी बाढ़ में तबाह हो गए थे. कई परिवार अभी भी राहत शिविरों में है. जिला अध्यक्ष राममोहन राय दिवाली की रात वहां पहुंचे और ख़ुद मिट्टी के दीये जलाकर दीपोत्सव की शुरुआत की. उन्होंने राहत शिविरों में रह रहे बच्चों को पटाखे और मिठाइयां दी. इस दौरान स्थानीय तृणमूल नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
दिवाली के बाद हवा से गाजियाबाद की सेहत में हल्का सुधार, AQI में मामूली उछाल, नोएडा चौथे नंबर पर
बलोच नेशनल मूवमेंट ने पाकिस्तान को बताया आतंकी मुल्क, अमेरिका में व्हाइट हाउस के सामने बांटे पर्चे
भयंकर ठंड, ऊपर से रात का समय, फिर भी छोटे कपड़ों` में महिलाओं को नहीं लगती ठंड, जाने क्या है वजह
10 की उम्र में छोड़ा घर। सड़कों पर बेचे गोलगप्पे। आज` है टीम इंडिया का बेहतरीन खिलाडी
ऐश्वर्या शर्मा ने पति नील भट्ट के बिना मनाई दिवाली, सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं फोटोज, पर कॉमेंट सेक्शन रखा ऑफ