उरई, 25 सितंबर (Udaipur Kiran News) . माधौगढ़ तहसील क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाशों ने गुरुवार को एक किसान पर तलवार से हमला कर दिया. घटना मीगनी के मजरा भगवानपुरा निवासी राजू पाल (50) के साथ हुई, जब वे भीमनगर से एक्टिवा पर घर लौट रहे थे. रामकुमार मिश्रा के खेत के पास तीन बाइक सवार अचानक सामने आए और उनमें से एक ने राजू पाल पर तलवार से वार किया. हमलावर ने सिर पर वार करने की कोशिश की, लेकिन राजू ने हाथ से बचाव किया और उनके हाथ में गहरी चोट लग गई. लोगों के शोर मचाने पर हमलावर भाग निकले.
घटना के बाद घायल राजू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माधौगढ़ ले जाया गया, जहां डॉक्टराें ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है. हमलावरों की तलाश जारी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान करने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीओ अंबुज सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल, घायल किसान का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
Weather Update: राजस्थान में 28 सितंबर से हो सकती हैं बारिश, पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव, जाने कैसा रहेगा मौसम
लेह हिंसा के बाद बढ़ा तनाव, स्कूल-कॉलेज बंद; हल निकालने के लिए केंद्र ने भेजा विशेष दूत, प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर` का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप
Asia Cup 2025: आज श्रीलंका से भिड़ेगा भारत, प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये दो बड़े बदलाव
दिल्ली पुलिस ने तीन अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को गिरफ्तार किया, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू