Next Story
Newszop

जींद : सीईटी परीक्षा को लेकर डीसी व आयोग सदस्य ने ली अधिकारियों की बैठक

Send Push

जींद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीईटी परिक्षा के दृष्टिगत डीसी मोहम्मद इमरान रजा व हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह ने बुधवार को डीआरडीए के सभागार में परिक्षा प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों तथा सेंटर सुपरवाइजरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि सभी सेंटर सुपरवाइजर आयोग द्वारा जारी हिदायतों की पालना करते हुए सीईटी की परिक्षा को निष्पक्षता, नकल रहित तथा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने की दिशा में पूरी गंभीरता से कार्य करें।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अमर सिंह ने कहा कि परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस अडडों पर हैल्प डेस्क स्थापित होंगे। परीक्षा केंद्र में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल या अन्य इलेक्ट्रोनिक्स यंत्र ले जाने पर सख्त मनाही है। परीक्षा में गैरहाजिर रहने वाले परीक्षार्थियों की सूची जल्द से जल्द तैयार करके सांझा करें। सेंटर सुपरवाइजर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी परीक्षार्थी अपने निर्धारित स्थान पर बैठ कर स्वयं पूरी जानकारी भरें। परीक्षार्थियों को यह भी बताएं कि सभी प्रश्नों का जवाब देना अनिवार्य है। एक बार जवाब भरने के बाद उसे स्क्रैच नही करना है। अन्यथा उसका प्रश्न पेपर रद्द हो सकता है। इस समुचि परिक्षा प्रक्रिया की मॉनिटरिंग स्वयं मुख्यमंत्री कर रहे है। हम सभी को पूरी जिम्मेदारी व संवेदनशीलता से कार्य करते हुए परीक्षा को सम्पन्न करवाना है। सभी परीक्षा केन्द्रों में आयोग की हिदायतों अनुसार मूलभूत सुविधाएं होनी चाहिए।

परिक्षा केंद्रों तक सुरक्षा व वीडियोग्राफी के बीच पहुंच जाएगी परीक्षा सामग्री

एडीसी विवेक आर्य ने कहा कि परीक्षा के दिन व्यापक सुरक्षा और वीडियोग्राफी के बीच संबंधित परीक्षा केंद्रों में परीक्षा सामग्री पहुंचाई जाएगी। सभी सेंटर सुपरवाइजर पूरी जिम्मेदारी के साथ परीक्षार्थियों को परीक्षा सामग्री सौपेंगे। बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को शटल बस सेवा के माध्यम से संबंधित केंद्रों पर पंहुचाया जाएगा। परिक्षा को निष्पक्षता पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों के साथ.साथ डयूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति भी रहेगी।

परीक्षा केंद्रों पर यह चीज रहेंगी प्रतिबंधित

सीईटी परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र में कोई भी मोबाइल फोन, किसी भी प्रकार की घड़ी, बेल्ट, इलेक्ट्रोनिक या संचार उपकरण, पेन, पेंसिल, इरेजर, शॉर्पनर, करेक्टिंग फ्लूइड, अंगूठी, चेन, कान की बाली, नोज पिन, चूडिय़ां, कंगन, हार, ताबीज, कड़ा आदि पहनना प्रतिबंधित है। यदि किसी परीक्षार्थी के पास ऐसी कोई वस्तु पाई जाती है, तो उसे परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Loving Newspoint? Download the app now