उरई, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल उरई में प्रशासनिक लापरवाही का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में एक नवजात शिशु का शव पानी से भरी प्लास्टिक की बाल्टी में मिला। इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी तंत्र पर गम्भीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
जिला अस्पताल उरई के इमरजेंसी वार्ड में शनिवार को अस्पताल के कर्मचारियों ने शौचालय में एक प्लास्टिक की बाल्टी में नवजात शिशु का शव होने की जानकारी दी। बाल्टी पानी से भरी हुई थी, जिसमें शिशु का शव पड़ा मिला। जानकारी के अनुसार, शिशु की मौत जन्म के तुरंत बाद हुई हो सकती है, लेकिन शव को इस तरह शौचालय में छोड़ दिया जाना अस्पताल प्रशासन की गम्भीर लापरवाही को दर्शाता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक शिशु को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, ताकि मौत के सही कारण का पता लगाया जा सके।
चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है। वहीं, जिला प्रशासन ने अस्पताल प्रबंधन से स्पष्टीकरण मांगा है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
मप्र में उत्साह के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 12 बजते ही गूंजा जय कन्हैया लाल की
PM मोदी की लाल क़िले से RSS तारीफ़ पर बवाल, ओवैसी ने लगाया देश के अपमान का आरोप!
नंद के घर 'आनंद' बन आए कान्हा, कृष्ण मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब
Haryana Rain Alert : हरियाणा में भारी बारिश की चेतावनी! क्या होगा जनजीवन पर असर?
17 अगस्त को मौसम का तांडव: भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, क्या आप तैयार हैं?