इंदौर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय इंदौर द्वारा लोक परिवहन वाहनों बसों, स्कूल वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को रेडिसन चौराहा, विजयनगर चौराहा पर बसों की सघन चेकिंग की गई। जिसमें वाहनों के फ़िटनेश परमिट, बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये गए। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की जा गई। लोगों को अपने वाहनों पर एचएसआरपी नम्बर प्लेट लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया।
वाहन चालकों के पास आवश्यक दस्तावेज नहीं होने, क्षमता से अधिक सवारी पाए जाने, परमिट शर्तों का उल्लंघन और बेतरतीब खड़ी रहने वाली बसों पर कार्रवाई की गई। चेकिंग के दौरान रेडिसन विजयनगर क्षेत्र पर बेतरतीब खड़ी होकर सवारी बैसें पाई गई, जिनमें से तीन बसें जब्त की गई। इनमें से दो बसों के परमिट नहीं पाए गए। मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर इन बसों से 1 लाख 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।
ट्रेवल्स, बस संचालकों से अपील की गई है कि वह अपनी बसों को निर्धारित स्थान से ही चलाएं, अन्यथा बसें जब्त की जाएगी। बेतरतीब, निर्धारित स्थानों से भिन्न स्थानों से संचालित बसों की जब्ती की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
छह स्कूल वाहनों का फिटनेस निरस्त
आरटीओ की टीम द्वारा महू क्षेत्र में संचालित स्कूली की वाहनों की चेकिंग की गई। इस दौरान 06 स्कूली वाहन फिटनेस शर्तों का उल्लंघन करते पाए गए जिनका फिटनेस निरस्त किया गया। एक1 ट्रेवलर बिना दस्तावेज के स्कूली बच्चों का परिवहन करते पाए गए, जिसे जब्त किया गया।। अन्य वाहनों पर भी मोटरयान अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई कर 25 हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?
आज रेवती योग में मां लक्ष्मी की कृपा से मालामाल होंगी ये 5 राशियाँ, वीडियो राशिफल में देखे किसे मिलेगी सफलता और मिलेगा धन लाभ
आज का धनु राशिफल,11 जुलाई 2025 : समाज में मान सम्मान मिलेगा, जिम्मेदारी से काम करें
आज का वृश्चिक राशिफल, 11 जुलाई 2025 : करियर में सफलता मिलेगी, तनाव कम होगा
आज का तुला राशिफल, 11 जुलाई 2025 : अधूरे काम पूरे करें, मां से हो सकता है मनमुटाव