जयपुर, 2 जून . पोकरण से भाजपा विधायक महंत प्रतापपुरी ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के निजी सचिव शकूर खान मंगालिया को राजनीतिक सरंक्षण प्राप्त था, इसके चलते वो सरकारी कार्मिक होते हुए बिना किसी सूचना के पाकिस्तान की यात्राएं कर चुका. इतना ही नहीं, शकूर खान को राजनीतिक सरंक्षण प्रदान करने वाले लोगों की भी निष्पक्ष जांच होगी.
विधायक प्रतापपुरी साेमवार काे भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकाराें से बातचीत कर रहे थे. उन्हाेंने कहा कि सालेह मोहम्मद के तत्कालीन निजी सचिव शकूर खान लंबे समय तक उनके साथ जुड़े रहे और इस दौरान क्षेत्र में आयोजित होने वाले सैन्य कार्यक्रम में तत्कालीन मंत्री के साथ भी शामिल हुए होंगे. ऐसे में पूरी संभावनाएं है कि शकूर खान ने गोपनीय सूचनाएं लीक की होगी. ऐसे व्यक्ति की गतिविधियों से मंत्री अनजान रहे हों, यह बहुत चिंता, चिंतन और निदंनीय विषय है.
भाजपा विधायक महंत प्रतापपुरी ने कहा कि इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से शिष्टाचार भेंट की तथा केंद्रीय नेतृत्व को भी पत्र लिखकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. प्रतापपुरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी इस विषय में बहुत गंभीर है.
विधायक प्रतापपुरी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में लगातार संदिग्ध गतिविधियां हो रही हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं. इस क्षेत्र के पूर्व जनप्रतिनिधियों द्वारा धर्म और शिक्षा का सहारा लेकर खोले गए संस्थानों की गतिविधियों पर भी सरकार को नजर रखनी चाहिए. विधायक प्रतापपुरी ने बताया कि सालेह मोहम्मद के पिता स्व. गाजी खान पर 2013 में तत्कालीन एसपी पंकज चौधरी ने हिस्ट्रीशीट खोली, लेकिन राजनैतिक रसूख के चलते मामले को रफा दफा करवा दिया गया. उन्होंने बताया कि इनके कार्यकाल में राजनैतिक प्रभाव से ग्रामदानी योजना में इस क्षेत्र में किन—किन लोगों को लाभान्वित किया गया, जमीनों को आवंटन नियमानुसार हुआ या नहीं, इस विषय की भी जांच होनी चाहिए. इसके साथ ही इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति तथा उनकी विदेश यात्राओं की भी जांच होनी चाहिए. सालेह मोहम्मद से जुड़ा अश्लील सीडी मामला राजनीतिक सरंक्षण के चलते दबा दिया गया. ऐसे में देश की सुरक्षा से जुड़े मामले में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए. शकूर खान की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों में चर्चा है कि आईपीएस पंकज चौधरी द्वारा की गई कार्रवाई की निष्पक्षता से जांच होती तो आज देश की गोपनीय सूचनाएं लीक नहीं होती और अब आशा है कि समय पर जांच होगी और सरकार जनता की उम्मीदों के अनुरूप कार्रवाई करेगी.
—————
You may also like
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना से उत्पादन के साथ अन्नदाताओं की आमदनी भी बढ़ेगी : पीएम मोदी
'दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी' बच्चों को स्किल्ड करने के लिए चला रही विशेष अभियान : किरेन रिजिजू
नई शिक्षा नीति केवल लोगों का भगवाकरण कर सकती है : हरीश रावत
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में उप्र और यूएनडीपी के बीच आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर ऐतिहासिक समझौता
सहकार एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे 25 हजार से ज्यादा पशुपालक