भोपाल, 7 अप्रैल . मध्य प्रदेश में ओले-बारिश का सिस्टम खत्म होने के बाद अब भीषण गर्मी पड़ने लगी है. रविवार को भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन समेत 14 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. रतलाम में सबसे ज्यादा गर्मी रहा, यहां 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि आज सोमवार को पूरे प्रदेश में गर्मी का असर रहेगा, जबकि मंगलवार से लू का अलर्ट है.
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दिनों एक्टिव रहा ओले-बारिश का सिस्टम आगे बढ़ गया है. अब राजस्थान से जुड़े जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा. प्रदेश में पिछले 3 दिन से तेज गर्मी पड़ रही है. रविवार को भोपाल में सुबह से ही तेज धूप खिली रही. गर्म हवाओं के कारण तापमान 40.5 डिग्री पहुंच गया. ग्वालियर में 40 डिग्री और उज्जैन में 41 डिग्री सेल्सियस पारा रहा. वहीं, नर्मदापुरम में 42.2 डिग्री, खजुराहो (छतरपुर) में 42 डिग्री, गुना में 41 डिग्री, मंडला में 40.5 डिग्री, दमोह में 40.4 डिग्री, शाजापुर, धार-टीकमगढ़ में 40.3 डिग्री, नौगांव (छतरपुर), सागर में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. अन्य शहरों की बात करें तो यह इंदौर में 39.8 डिग्री और जबलपुर में 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसी तरह सतना में 39.9 डिग्री, मलाजखंड में 39.5 डिग्री, खरगोन-छिंदवाड़ा में 39.4 डिग्री, सिवनी में 39.2 डिग्री और बैतूल में 39 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा. प्रदेश में अगले तीन दिन तक गर्मी बढ़ेगी. वहीं, 9-10 अप्रैल को बालाघाट, डिंडोरी, सिंगरौली, मंडला और अनूपपुर में बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में लू की चेतावनी जारी की गई है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
आईआईटी कानपुर ने नीट 2025 प्रतियोगी छात्रों के लिए लांच किया मुफ़्त क्रैश कोर्स 'साथी'
वर्षा ऋतु से पहले पूर्ण करा लिया जाये सीएम ग्रिड्स परियोजना का कार्य : नगर आयुक्त
सीपीडब्ल्यूडी को सुप्रीम कोर्ट के भवन के विस्तार के लिए 26 पेड़ों के ट्रांसप्लांट की अनुमति
मध्य प्रदेश: हार्ट की सर्जरी कर रहा था फ़र्ज़ी डॉक्टर, सात मौतों के बाद कैसे सामने आया पूरा मामला?
Best Android Tech Deals This Week: Google Nest Cam, Razer Kishi V2, Nothing CMF Buds & More