पौड़ी गढ़वाल, 18 अप्रैल . पौड़ी जनपद के सभी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब के नशे वाहन चलाने व यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान जिले में 13 वाहन चालक शराब के नशे मिले, जिनके वाहनों को पुलिस ने सीज करने की कार्रवाई की है. इसके अलावा यातायात नियम का उल्लंघन करने पर 194 वाहन चालकों का चालान किया गया.
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले पर यातायात कोटद्वार ने चार, कोटद्वार कोतवाली पुलिस ने तीन, लक्ष्मणझूला ने दो, पौड़ी,लैंसडाैन,श्रीनगर व यातायात श्रीनगर की पुलिस ने एक- एक वाहन को सीज किया है. बताया कि चालकों के डीएल निरस्तीकरण की संस्तुति की कार्रवाई की है. इसके अलावा चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 194 चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है.
/ कर्ण सिंह
You may also like
लीवर के कोने-कोने में जमा टॉक्सिन को बाहर निकाल फेंकेगी ये 5 देसी ड्रिंक्स, बूस्ट हो जाएगी फंक्शनिंग? ˠ
2031 संस्करण से 48 टीमों के साथ होगा महिला फीफा विश्व कप, फीफा ने दी मंजूरी
वृषभ राशि में होगा सूर्य का राशि परिवर्तन ,जानिये ये परिवर्तन कैसा रहेगा आपके लिए
पेयजल संकट से आक्रोशित ग्रामीणों ने मालाखेड़ा-सिकंदरा बाइपास किया जाम, घंटों तक रुका रहा ट्रैफिक
उदयपुर में यूट्यूबर मिथिलेश की पत्नी के साथ छेड़छाड़ की घटना, वीडियो हुआ वायरल