इस्लामाबाद (पाकिस्तान), 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान में आज सुबह 10ः20 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। इसका केंद्र अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में 190 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप का असर राजधानी इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर, स्वात, चित्राल और एबटाबाद में दिखा।
डान अखबार ने पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के हवाले से यह जानकारी दी। पंजाब के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बताया कि भूकंप के झटके बहावलपुर, डेरा गाजी खान, फैसलाबाद, गुजरांवाला, गुजरात, लाहौर, मुल्तान, साहीवाल और सरगोधा संभागों में भी महसूस किए गए। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के रेस्क्यू 1122 प्रवक्ता बिलाल फैजी के अनुसार अभी तक कोई परेशानी की बात नहीं है।
डान के अनुसार पाकिस्तान तीन प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटों अरब, यूरो-एशियाई और भारतीय पर स्थित है। यहां भू-गर्भीय हलचल होती रहती है।
हिंदूकुश क्षेत्र को दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक माना जाता है। इस महीने की शुरुआत में इस्लामाबाद, रावलपिंडी और आसपास के क्षेत्रों में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके झटकों से इमारतें हिल गई थीं।
——————–
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
गणेशोत्सव पर मुंबई से 267 नई रेल यात्राएँ, मुख्यमंत्री ने जताया आभार
जाने वेगन और वेजिटेरियन में क्या अंतर है? अभी पढ़े
K. Annamalai Visits BAPS Abu Dhabi Temple : बीएपीएस अबू धाबी मंदिर पहुंचे समाजसेवी और बीजेपी नेता के. अन्नामलाई, भगवान के किए दर्शन, मंदिर को बताया भारत के शाश्वत मूल्यों का जीवंत उदाहरण
Amazon की नौकरी छोड़ी, IITian ने ज्वेलरी बिजनेस से बनाई ₹1,300 करोड़ की कंपनी! पढ़ें स्टार्टअप से IPO तक का पूरा सफर
देशभर में भारी बारिश का कहर: 12 लोगों की मौत, हाई अलर्ट जारी!