रामगढ़, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । इनरव्हील क्लब रामगढ़ के तत्वाधान में समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए क्लब की ओर से जरूरतमंद मरीज को आर्थिक मदद की गई।
यह मरीज अस्पताल में उपचार करा रहा है।यह मरीज गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और उसके पास इलाज करवाने के लिए पर्याप्त राशि नहीं थी। मर्जी की स्थिति को देखते हुए क्लब ने उसे इलाज के लिए राशि देेेे मदद की।
मौके पर क्लब की अध्यक्ष नमिता श्रॉफ ने कहा कि गरीब वर्गों की सहायता करना क्लब का प्रथम उद्देश्य है और क्लब का यह प्रयास समाज में संवेदनशीलता और सेवा भावना को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मौके पर अनुराधा श्रॉफ, जनेषा बडेरा, दीपा वडेरा, राजेंद्र बुडवाल, विजयलक्ष्मी आयंगर, जसप्रीत कौर, गुरबख्श कौर सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
पेट्रोल पंप पर ठगी से बचने के 5 महत्वपूर्ण टिप्स
क्या चप्पल पहनकर बाइक चलाने पर होता है चालान?
मेजर लीग सॉकर: एवेंडर के दो गोल की बदौलत एफसी सिनसिनाटी ने इंटर मियामी को 3-0 से हराया, मेसी रहे बेअसर
मप्र के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश का शपथ समारोह आज राजभवन में
बिहार में 17 लाख से ज्यादा वोटरों का स्थानांतरण, पटना के कई बूथ पूरी तरह खाली