पानीपत, 25 अप्रैल . पानीपत के गांव नौल्था में विश्व मलेरिया दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जिला मलेरिया अधिकारी डॉक्टर सुनील संदुजा की अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों और स्कूली बच्चों ने रैली निकाली कर नौल्था के लोगों को जागरूक किया . टीम ने घर-घर जाकर लोगों को मलेरिया से बचाव के उपाय बताए.
एसएमओ डॉक्टर गुलशन चितकारा ने बताया कि विश्व मलेरिया दिवस 25 अप्रैल 2007 से मनाया जा रहा है. मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर बारिश के मौसम और नमी वाली जगहों पर पनपते हैं. मलेरिया होने से जान जाने का खतरा भी रहता है. डॉक्टर चितकारा ने बताया कि मलेरिया सबसे ज्यादा अफ्रीकी देशों में पाया जाता था. वहां 2000 में मलेरिया दिवस शुरू किया गया. 2007 से इसे विश्व स्तर पर मनाया जाने लगा.उन्होंने मलेरिया से बचाव के लिए कुछ जरूरी सुझाव दिए. पानी की टंकी का ढक्कन बंद रखें. नालियों में साफ-सफाई रखें. आसपास गंदगी न होने दें. सीलन वाली जगह न बनने दें. डॉक्टर चितकारा ने कहा कि बिना जन सहयोग के प्रशासन अकेले इस बीमारी को नहीं रोक सकता. इसलिए सभी को जागरूक होना जरूरी है.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
कश्मीर में हिंदुओं की निर्मम हत्या पर देहरादून में फूटा गुस्सा, बोले - अब नहीं सहेंगे!
US Bank Regulators Ease Crypto Restrictions, Signal Support for Innovation
बाबा केदारनाथ के नाम पर इतिहास रच गए दून वेली के व्यापारी, श्रद्धालुओं के लिए दिया तोहफा
SRH से हारने के बाद बल्लेबाजों पर बरसे एमएस धोनी, बताया हार के लिए जिम्मेदार
40 साल की महिला निकली गांजा तस्कर! दून पुलिस की रेड में खुला बड़ा राज