गुवाहाटी, 2 मई . राज्य में आज से दो चरणों में पंचायत चुनावों के मतदान की प्रक्रिया शुरू हो रही है. पहले चरण का मतदान शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे से शुरू हुआ. इस चरण में बराक घाटी सहित कुल 14 जिलों में मतदान कराया जाएगा.
मतदान वाले जिले हैं— तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चराइदेव, शिवसागर, माजुली, जोरहाट, गोलाघाट, धेमाजी, लखीमपुर, शोणितपुर, विश्वनाथ, कछार, हैलाकांदी और श्रीभूमि. .
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने इन सभी जिलों में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं. सीमावर्ती इलाकों में भी सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं. पहले चरण के चुनाव संचालन के लिए एक लाख 20 हजार से अधिक चुनाव अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
इस बार के पंचायत चुनाव में करीब 1.8 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें लगभग 90.7 लाख पुरुष, 89.6 लाख महिलाएं और 408 थर्ड जेंडर शामिल हैं. मतदान शाम 4.30 बजे तक होगा.
इस चुनाव को 2026 में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. पंचायत चुनाव में कुल 21,920 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,192 अंचल पंचायत सदस्य और 397 जिला परिषद सदस्य चुने जाएंगे.
ग्राम पंचायत सदस्य का चुनाव बिना राजनीतिक पार्टी के चिन्हों पर हो रहा है, जबकि अंचल पंचायत और जिला परिषद सदस्य पार्टी चिन्हों पर चुनाव लड़ रहे हैं. महिला आरक्षण के तहत 10,883 सीटें आरक्षित हैं. वहीं 9,270 सीटें सामान्य हैं.
अब तक भाजपा गठबंधन के 37 उम्मीदवार जिला परिषदों में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं—35 भाजपा के और 2 असम गण परिषद (अगप) के. अंचल पंचायत में भाजपा के 259 और अगप के 29 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी हुए हैं. कांग्रेस को अब तक नौ और एआईयूडीएफ को एक सीट मिली है, जबकि निर्दलीयों ने 13 सीटों पर कब्जा जमाया है.
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
“स्वर्ग का घोड़ा” कहे जाने वाला ये घोड़ा विश्व का सबसे सुन्दर घोड़ा है 〥
जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय का आधार, खत्म होगी असमानता : प्रेम कुमार
हाथी की मां का प्यार: दिल को छू लेने वाला वीडियो
जापान में प्रेम की अजीबोगरीब परंपरा, लड़कों से शर्ट का दूसरा बटन मांगती है लड़कियां, जानें वजह 〥
बीआईटी मेसरा में रॉकेट टेक्नोलॉजी पर कार्यशाला का आयोजन