अररिया, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
एसएसबी 56 वीं बटालियन की बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा बीओपी भेरियारी के पास से रविवार को तस्करी का 480 किलोग्राम तस्करी का नाशपाती को जब्त किया।
तस्कर नेपाल से नाशपाती तस्करी भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया था और इसी दौरान एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 178 के नजदीक भारतीय परिक्षेत्र में जब्त किया गया।मामले में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।यह कार्रवाई भारत नेपाल सीमा से छह सौ मीटर की दूरी पर एसएसबी की मोबाइल चेकपोस्ट टीम के द्वारा की गई। आवश्यक कार्यवाही के बाद एसएसबी ने जब्त नाशपाती को फारबिसगंज के कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
कुली: राजिनीकांत की फिल्म ने 300 करोड़ के करीब पहुंचा
मोगरा में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की बैठक संपन्न
धमतरी : रानी सती मंदिर में आयोजित मंगलपाठ में उमड़े श्रद्धालु
धमतरी में किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष आलोक ठाकुर का हुआ स्वागत
धमतरी : भंगाराव माई दरबार में दोषी देवी-देवताओं को मिलती है सजा, यात्रा में जीवंत है न्याय की परंपरा