सीएम फ्लाइंग टीम ने किया था नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
हिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के हांसी शहर में नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री
के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। लगभग दो माह पहले 18 जून को सीएम फ्लाइंग हिसार रेंज
की इंचार्ज सुनैना के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. पवन
चहल और पुलिस की मौजूदगी में टीम ने नगर परिषद कार्यालय के पीछे चल रही इस अवैध फैक्ट्री
पर छापा मारकर भारी मात्रा में नकली घी, रसायन, खाली डिब्बे और ब्रांडेड कंपनियों के
नकली रैपर जब्त किए थे।
छापेमारी के दौरान मौके से लिए गए 15 सैंपल अब लैब जांच में फेल पाए गए हैं।
आरोपियों के खिलाफ पहले ही हांसी पुलिस द्वारा केस दर्ज किया हुआ है। रिपोर्ट आने के
बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम फ्लाइंग
इन्चार्ज सुनैना ने सोमवार को बताया कि जांच में सामने आया था कि फैक्ट्री में चार
तरह की सामग्री और रसायनों को मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था। यह घी लक्ष्य और वीटा
समेत 21 ब्रांडेड कंपनियों के नाम से पैक होकर बाजार में बेचा जा रहा था। रेड के दौरान
दोनों कंपनियों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्पष्ट किया कि पकड़ा गया माल नकली है
और उनकी ब्रांडिंग का फर्जी तरीके से इस्तेमाल किया गया है।
सीएम फ्लाइंग इंचार्ज सुनैना ने बताया कि इस तरह की मिलावट आम जनता के स्वास्थ्य
के लिए गंभीर खतरा है। सरकार के निर्देशानुसार मिलावटी या नकली खाद्य सामग्री बेचने
वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को इस मामले में पहले ही शिकायत
दी जा चुकी है और अब लैब रिपोर्ट भी सौंप दी जाएगी, ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई
सुनिश्चित हो सके।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
Carrier Horoscope : गजकेसरी योग में बजरंगबली की कृपा से मिलेगा प्रमोशन और धन लाभ, जाने किसे आर्थिक मामलो में रहना होगा सावधान
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15ˈ खतरनाक बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे
पेट की सफाई उतनी ही ज़रूरी है जितनीˈ कढ़ाई से चिकनाई हटाना. ये 1 नुस्खा कढ़ाई पर जमी जिद्दी चिकनाई की तरह अंदर तक की गंदगी को कर देगा साफ़
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति,ˈ पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत
होटल में मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरेˈ में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा