भागलपुर, 2 जून . सवर्ण आयोग के सदस्य पद का दायित्व संभालने के उपरांत भागलपुर पहुंचे राजकुमार सिंह ने सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आयोग की भावी कार्ययोजना, सामाजिक समरसता के प्रति प्रतिबद्धता एवं सवर्ण समाज के हितों की रक्षा के लिए उठाए जा रहे कदमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी.
प्रेस वार्ता के दौरान राजकुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा गठित यह आयोग सवर्ण समाज के सभी वर्गों के समावेशी विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा. उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि आयोग का उद्देश्य किसी वर्ग विशेष को प्राथमिकता देना नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय की अवधारणा को मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि आयोग जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करेगा तथा नीति-निर्माताओं को ठोस सुझाव प्रदान करेगा. जिससे सवर्ण समाज के वास्तविक मुद्दों का समाधान सुनिश्चित किया जा सके. इसके पूर्व भागलपुर के अतिथि गृह में आमजन, कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से सौजन्य भेंट की.
इस दौरान जिले के विभिन्न सामाजिक, आर्थिक एवं प्रशासनिक विषयों पर सारगर्भित संवाद हुआ. इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, उपाध्यक्ष बन्दना तिवारी, जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, आलोक आनंद, वार्ड 20 के पार्षद संडालिया नंदिकेश, अक्षय आनंद मोदी एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
/ बिजय शंकर
You may also like
उत्तरकाशी: स्वास्थ्य सचिव ने संभाली आपदा राहत की कमान, धराली में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण
कुछ लोगों को कोसी नाम में भी बिहार चुनाव दिख जाएगा, पीएम मोदी ने किस पर कस दिया तंज
Tata Cars Discount: 1.05 लाख तक की होगी बचत, इन 5 गाड़ियों पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट
Amethi News: नशीला पदार्थ खिलाकर पति का काटा प्राइवेट पार्ट, अमेठी में पत्नी का खौफनाक कांड
पिता ने दिल्लगी में बाधा बन रही बेटी को मार डाला, अफेयर का विरोध करना गुड़िया को पड़ा महंगा, खौफनाक कांड