Next Story
Newszop

बीएड छात्रा के आत्मदाह मामले में राहुल गांधी ने ओडिशा सरकार को घेरा

Send Push

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.pf0{}body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:14pt;}.pf0{}

नई दिल्ली, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर जिले में बीएड की एक छात्रा के आत्मदाह के मामले में राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने इस घटना को सिस्टम द्वारा की गई हत्या बताया और राज्य सरकार की चुप्पी एवं कार्यशैली पर सवाल उठाए।

राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा कि ओडिशा में एक बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन उसे न्याय देने के बजाय धमकाया और प्रताड़ित किया गया। राहुल ने आरोप लगाया कि जिन लोगों को उसकी रक्षा करनी चाहिए थी, उन्होंने उसे बार-बार अपमानित किया और सिस्टम ने हमेशा की तरह आरोपितों को बचाने का काम किया। इस दबाव के कारण छात्रा को आत्मदाह जैसा कठोर कदम उठाना पड़ा।

उन्होंने इस घटना को आत्महत्या नहीं, बल्कि सिस्टम द्वारा संगठित हत्या बताया। राहुल ने कहा कि ओडिशा हो या मणिपुर, देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं और दम तोड़ रही हैं, लेकिन सरकार खामोश है। उन्होंने मांग की कि देश को सरकार की चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए।

ओडिशा के बालासोर जिले में फकीर मोहन कॉलेज की बीएड की 20 वर्षीय छात्रा ने सोमवार देर रात अंतिम सांस ली। उसने खुद को आग लगा ली थी, जिसके बाद वह 95 प्रतिशत तक झुलस गई थी। पिछले तीन दिनों से वह भुवनेश्वर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जीवन और मौत से संघर्ष कर रही थी।

————

(Udaipur Kiran) / prashant shekhar

Loving Newspoint? Download the app now