~ कप्तान संजय ने भारत के लिए एकमात्र गोल किया ~
एंटवर्पन (बेल्जियम), 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । यूरोपीय दौरे के तहत भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम को गुरुवार को बेल्जियम के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। यह मैच एंटवर्पन के स्पोर्टसेंट्रम विलरिज्कसेप्लेन मैदान में खेला गया। भारतीय टीम की ओर से एकमात्र गोल कप्तान संजय ने किया।
बेल्जियम ने मुकाबले की तेज शुरुआत करते हुए पहले ही क्वार्टर में तीन गोल दाग दिए और भारत पर शुरुआती दबाव बना दिया। हालांकि, इसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने संयम बरतते हुए बेहतर खेल दिखाया और गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा। अंतिम क्वार्टर में भारत की ओर से एकमात्र गोल हुआ।
मैच के बाद टीम के कोच शिवेंद्र सिंह ने कहा, “हालांकि शुरुआत थोड़ी कमजोर रही, लेकिन कुल मिलाकर प्रदर्शन अच्छा था। हमने जल्दी गोल गंवाए, लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए खेल को नियंत्रित किया। गेंद की पोजिशनिंग बेहतर थी और हमने कई मौके बनाए, अब हमें फिनिशिंग पर ज्यादा ध्यान देना होगा।”
उन्होंने आगे कहा, “ये खिलाड़ी दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ खेल रहे हैं, इसलिए उन पर काफी दबाव होता है। बावजूद इसके, ये युवा खिलाड़ी आत्मविश्वास के साथ खेल रहे हैं। यह दौरा इनके विकास के लिए बेहद अहम है। अब हमें विश्व नंबर 1 टीम नीदरलैंड्स के खिलाफ अगला मुकाबला खेलना है। ऐसे अनुभव भविष्य में इन खिलाड़ियों के लिए फायदेमंद साबित होंगे।”
भारत ‘ए’ पुरुष हॉकी टीम अब 18 जुलाई और 20 जुलाई को रात 9:30 बजे और 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) क्रमश: दो अहम मुकाबलों के लिए आइंडहोवन (नीदरलैंड्स) का रुख करेगी और दौरे का समापन सकारात्मक परिणाम के साथ करने की उम्मीद रखेगी।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
RPSC 2nd Grade Teacher Exam: वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम हुआ जारी, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षाएं
भगवान कृष्ण के नाम पर था ढाबा और बेच रहा था नॉनवेज, लोगों ने लगवा दी उठक बैठक
हादसे में घायल पति को देखते आया उसका दोस्त, घर में अकेली थी पत्नी, कर दिया रेप
अभिषेक के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे, अमिताभ बोले- 'जो तुमने किया, वो सबके बस की बात नहीं'
बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत