कोलकाता, 13 अप्रैल . पश्चिम बंगाल में चर्चित टैब घोटाले से विकास भवन ने सबक लेते हुए शिक्षा पोर्टल पर निगरानी बढ़ा दी है. सुरक्षा के मद्देनजर अप्रैल में एक अधिसूचना जारी कर नये नियमों की घोषणा की गई है. अब से कोई व्यक्ति केवल अपने आईडी और पासवर्ड से लॉग इन नहीं कर सकता. उसके लिए एक ओटीपी की आवश्यकता होगी. जो केवल स्कूल प्रिंसिपल के पास ही आएगा. ऐसा करने के बाद ही स्कूल अधिकारी ‘तरुणेर स्वप्न’ से लेकर ‘कन्याश्री’ तक किसी भी सरकारी परियोजना के पोर्टल तक पहुंच पाएंगे.
अधिसूचना में कहा गया है कि लॉग इन करते समय संबंधित मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा. वही ओटीपी प्रधानाध्यापकों के पास भी आएगा. परिणामस्वरूप, अब किसी भी सरकारी परियोजना के धन में गबन या भ्रष्टाचार का आरोप लगने पर प्रधानाध्यापक जिम्मेदारी से बच नहीं सकेंगे. इस अधिसूचना सभी जिलों के निरीक्षकों को भेज दिया गया है.
—————
/ गंगा
You may also like
MI vs SRH Highlights: गेंदबाज चमके, बल्लेबाजों का बल्ला बोला, लय में लौट रही मुंबई इंडियंस ने अब हैदराबाद को रौंदा
हार्ट अटैक का असली कारण चौंका देगा, कोलेस्ट्रॉल नहीं ये बीमारी है खतरा!
Kesari Chapter 2: बॉलीवुड का अगला बड़ा रिलीज
5 साल में ₹20 लाख कमाएं, पोस्ट ऑफिस RD का ये तरीका है गजब!
फिल्म 'जैक' की निराशाजनक शुरुआत: बॉक्स ऑफिस पर कमजोर प्रदर्शन