बलरामपुर, 2 अप्रैल . बलरामपुर जिले में हाथी और मनुष्य के बीच संघर्ष लगातार जारी है. आज फिर हाथी ने महुआ चुनने गई महिला को पटक पटककर मार डाला. घटना बुधवार सुबह करीब 6.30 बजे की है. बीते तीन दिनों में यह हाथी के हमले से तीसरी मौत है. पूरी घटना शंकरगढ़ वन परिक्षेत्र के ग्राम नावापारा के जोताड़ जंगल की है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत जगिमा निवासी गिद्दी पहाड़ी कोरवा (50वर्ष) अन्य ग्रामीणों के साथ आज बुधवार की सुबह 6.30 बजे महुआ चुनने गई थी. महुआ चुनने के बाद नावापारा के जोताड़ जंगल से बाहर निकलने के दौरान हाथी ने ग्रामीणों को दौड़ाया. बाकी सभी ग्रामीण अपनी जान बचाकर भाग गए. लेकिन गिद्दी (मृतका) हाथी के चपेट में आ गई. हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर पटक-पटककर मार डाला. जिससे उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा. पुलिस ने शव पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
शंकरगढ़ रेंजर आशा मिंज ने बताया कि हाथी के हमले से कैजुअलिटी हुई है, महिला जंगल के बहुत अंदर तक चली गई थी. लगातार लोगों को जागरूक भी किया जा रहा था. मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की तत्कालीन सहायता राशि दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बाकी 5 लाख 75 हजार रुपये मुआवजा राशि दे दी जाएगी. आगे उन्होंने बताया कि अकेला लोनर हाथी इस क्षेत्र में विचरण कर रहा है. जो आज शाम तक राजपुर की ओर निकल जाएगा.
उल्लेखनीय है कि, हाथी के हमले से यह तीसरी मौत है. इससे पूर्व रामानुजगंज वनपरिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम फुलवार में सोमवार शाम को दंपति गेहूं की फसल कटाई कर रहे थे तभी हाथी ने दोनों दंपति पर हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद मंगलवार की सुबह महिला की मौत हो गई थी. फुलवार में हमला करने के बाद हाथी रामपुर पहुंचा. तड़के सुबह करीब 3 बजे महुआ चुनने गए दुर्गा प्रसाद (48वर्ष) को हाथी ने पटक पटककर मार डाला. आज बुधवार को हाथी से ये तीसरी मौत है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
बच्चे ने बुंदेलखंडी भाषा में लिखा मजेदार 'छुट्टी के लाने आबेदन पत्र', पढ़कर हंसे बिना नहीं रह पाएंगे ⁃⁃
हर महीने 10 रुपए जमा करवाओ फिर 60 की उम्र के बाद 60,000 रुपए मिलेगी पेंशन ⁃⁃
सर्जरी से बिगड़ी शक्ल के बाद आयशा टाकिया के दिल का भी हुआ बुरा हाल, भगवान ना करे किसी के साथ हो ऐसा ⁃⁃
मात्र 5 रुपए के पत्ते में मिलाकर खा लें ये देसी चीज़, रातों रात बढ़ जाएगी मर्दाना ताकत, असर देख रह जाएंगे दंग ⁃⁃
भारत ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बनाई