हरिद्वार, 25 जुलाई (Udaipur Kiran) । पथरी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित एक बिना नंबर की स्कूटी से नशा बेचने का काम करता था। पुलिस ने उसके पास से 18.58 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल फोन बरामद किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थाना पथरी के वरिष्ठ उपनिरीक्षक यशवीर सिंह नेगी ने बताया कि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक लाल रंग की स्कूटी से बिना हेलमेट के सपेरा बस्ती की ओर जाने के लिए आता दिखा। पुलिस को देखकर उसने स्कूटी मोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन स्कूटी फिसलकर गिर गई। तभी युवक ने अपनी जेब से एक पन्नी निकाल कर फेंक दी। शक हाेने पर पुलिस ने उसकी फेंकी पन्नी से स्मैक बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने ओराेपित काे पकड़ लिया। पुलिस ने देहरादून के थाना डाेईवाला की सपेरा बस्ती निवासी लवनाथ पुत्र शशिनाथ के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल फोन भी मिला है।
एसएसआई नेगी ने बताया कि पूछताछ के दाैरान लवनाथ ने बताया कि वह यह स्मैक तनवीर निवासी लंढौरा से खरीदता है और पुडि़या बनाकर 500 रुपये में बेचता है। पुलिस ने स्कूटी के वैध कागजात न हाेने पर जब्त कर ली। पुलिस अब स्मैक सप्लायर तनवीर की तलाश में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में बहस शुरू, जानिए किसने क्या कहा
कोलगेट से 5 मिनट में चेहरे को चांद सा गोरा और सुंदर बनाए जानिए कैसे
धमतरी:गंगरेल बांध में 23 टीएमसी पानी भरा, 14299 क्यूसेक पानी की आवक
दि बार एसोसिएशन एंड लाईब्रेरी मुरादाबाद के वार्षिक निर्वाचन में 76 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 2423 अधिवक्ता
रंगेश्वर महादेव ने भक्तों को दिए अर्द्धनारीश्वर स्वरूप में दर्शन, देररात तक लगा रहा भक्तों को तांता