Next Story
Newszop

एलिवेटेड रोड को मिला देवस्थान विभाग का सहयोग

Send Push

उदयपुर, 11 अप्रैल . उदयपुर शहर में निर्माणाधीन एलिवेटेड रोड परियोजना को अब महावीर हनुमान का भी आशीर्वाद मिल गया है. देवस्थान विभाग के अंतर्गत आने वाले कोर्ट चौराहे पर स्थित हनुमानजी मंदिर परिसर से लगभग चार मीटर भूमि एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए स्वीकृत कर दी गई है. इस निर्णय से जहां सड़क निर्माण की राह आसान हुई है, वहीं मंदिर के मूल स्वरूप को यथावत रखने का आश्वासन भी नगर निगम और जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया है.

कोर्ट चौराहे के पास स्थित यह मंदिर देवस्थान विभाग के अधीन है. इस चौराहे से गुजरने वाली एलिवेटेड रोड के निर्माण में मंदिर परिसर का कुछ हिस्सा बाधा बन रहा था, क्योंकि मंदिर का प्रवेश द्वार सड़क से बहुत समीप है. मंदिर परिसर में प्रवेश के बाद एक लम्बा चबूतरा है, जिसके आगे हनुमानजी की प्रतिमा विराजित है. सड़क से प्रतिमा तक की दूरी लगभग 18 से 20 फीट है. सड़क को चौड़ा करने के लिए मंदिर से केवल चार मीटर भूमि की आवश्यकता थी, जो मंदिर की सीढ़ियों तक है.

इस मुद्दे को लेकर विधायक ताराचंद जैन, नगर निगम और देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद तय हुआ कि मंदिर से आवश्यक भूमि ली जा सकती है, बशर्ते मंदिर के मूल ढांचे में कोई बदलाव न हो. देवस्थान विभाग ने इस शर्त के साथ स्वीकृति दी कि नगर निगम मंदिर का भव्य मुख्य द्वार और बाउंड्री वॉल पुनर्निर्मित करेगा, और हटाई गई दुकानों के लिए मुआवजा विभाग में जमा करवाएगा.

विधायक जैन ने कहा कि देवस्थान विभाग की यह स्वीकृति एलिवेटेड रोड परियोजना में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी. उन्होंने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि मंदिर की गरिमा और मूल स्वरूप में कोई छेड़छाड़ नहीं की जाएगी.

इसके साथ ही भविष्य में दुर्घटना की संभावना को देखते हुए मंदिर में प्रवेश और निकास के लिए कोर्ट चौराहे से गिर्वा तहसील की ओर जाने वाले मार्ग से वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की आवाजाही सुरक्षित और सहज हो सके.

—————

/ सुनीता

Loving Newspoint? Download the app now