सैक्रामेंटो (कैलिफोर्निया) अमेरिका, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने कांग्रेसी जिलों के पुनर्सीमांकन संबंधी दो विधेयकों पर हस्ताक्षर कर दिए। विधानमंडल ने गुरुवार को दोनों विधेयक पारित कर उनके पास भेजे थे। कैलिफोर्निया का यह कदम ज्यादा डेमोक्रेट्स को चुनने की व्यापक योजना का हिस्सा है।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप के आग्रह पर बुधवार को टेक्सास में रिपब्लिकन बहुमत वाली विधानसभा में पारित किए गए पुनर्सीमांकन मानचित्र का तत्कालिक जवाब है। कैलिफोर्निया और टेक्सास के इस घटनाक्रम का प्रभाव राष्ट्रीय स्तर पर पड़ना तय है। डेमोक्रेट और रिपब्लिकन लंबे समय से प्रतिनिधि सभा पर नियंत्रण के लिए प्रयासरत है । ये कदम संभावित राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार न्यूसम को मध्यावधि चुनाव चक्र में राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे खड़ा कर देने वाला है।
न्यूसम ने विधेयकों पर हस्ताक्षर करने से पहले कहा, हम टेक्सास में जो हुआ, उसका जवाब दे रहे हैं। हम जो कुछ हुआ उसे बेअसर कर रहे हैं और हम अमेरिकी लोगों को एक उचित मौका दे रहे हैं, क्योंकि जब सभी चीजें समान होती हैं, तो हम सभी एक ही नियमों से खेलते हैं।
चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि राज्य आमतौर पर प्रत्येक जनगणना के बाद जनसंख्या परिवर्तन को दर्शाने के लिए कांग्रेसी जिलों में बदलाव करते हैं, लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने टेक्सास में रिपब्लिकन के माध्यम से ऐसाकर परंपरा को तोड़ दिया है। इससे दो सबसे अधिक आबादी वाले राज्यों के बीच राजनीतिक टकराव बढ़ना स्वाभाविक है। कैलिफोर्निया के डेमोक्रेटिक असेंबलीमैन मार्क बर्मन ने गुरुवार को स्टेट कैपिटल में विधेयक पेश करते हुए कहा, हम यह लड़ाई नहीं चाहते हैं और हमने यह लड़ाई नहीं चुनी है, लेकिन लोकतंत्र को खतरे में डालते हुए हम इस लड़ाई से भाग नहीं सकते और न ही भागेंगे।
देश के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य होने के नाते कैलिफोर्निया में किसी भी अन्य राज्य की तुलना में सबसे अधिक अमेरिकी प्रतिनिधि हैं। इनकी संख्या 52 है। इनमें से 43 सीटें डेमोक्रेट और नौ रिपब्लिकन के पास हैं। यह बड़ा दलगत विभाजन है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
प्रधानमंत्री के मेट्रो रूट उद्घाटन से पहले ममता का दावा, कहा- ब्लूप्रिंट मैंने तैयार किया था
इंदौर: श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया का आरोप, सिंदूर, अंडे और शराब की बोतल मिलने से फैली सनसनी, परिजनों का हंगामा
एसएमजेएन महाविद्यालय में ज्ञान का दीक्षारंभ, युवाओं को मिली जीवन की दिशा
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को दी बड़ी सौगात, 196 को मिलेगा एसडी और एसीपी का लाभ
सुप्रीम कोर्ट ने असम में पत्रकारों के खिलाफ किसी भी निरोधात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई