बरेली, 21 जून (Udaipur Kiran) । एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को शनिवार को नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली। टीम ने अंतरराज्यीय मॉर्फिन तस्कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर एक किलो 555 ग्राम अवैध मॉर्फिन बरामद की है। जब्त की गई मॉर्फिन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब तीन करोड़ 10 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों के कब्जे से एक फार्च्यूनर कार, छह मोबाइल फोन और 5,260 रुपये नकद भी मिले हैं।
गिरफ्तारी थाना सफदरगंज क्षेत्र के छप्पा सुकुल पुरवा-शाहपुर करेडा चकरोड के पास दोपहर करीब 2:10 बजे की गई। पुलिस के मुताबिक, आरोपी मणिपुर से मॉर्फीन लाकर बरेली के रास्ते अन्य राज्यों में सप्लाई की तैयारी में थे।
ये आरोपी पकड़े गए
– रोहित उर्फ कल्लू, निवासी मणिनाथ, थाना सुभाषनगर, बरेली
– मनोज राजपूत, निवासी मोहम्मदपुर, थाना बिनावर, बदायूं
– जोधा सिंह, निवासी सिटौरा, थाना सुभाषनगर, बरेली
– जतन कश्यप उर्फ जतिन, निवासी करतौली, थाना बिनावर, बदायूं
– पिंटू, निवासी झौरैया, थाना शहर कोतवाली, हरदोई
ये दो आरोपी फरार
– राजू राजपूत, निवासी सल्लननगर, थाना बिनावर, बदायूं
– रोबिला रोजिन उर्फ दीदी, निवासी पाओमाता, जिला सेनापति, मणिपुर
मणिपुर की “दीदी” से होती थी मॉर्फीन की खरीद
पकड़े गए मुख्य आरोपी मनोज राजपूत ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह और उसका साथी राजू राजपूत, मणिपुर निवासी रोबिला रोजिन उर्फ दीदी से अवैध मॉर्फिन खरीदते थे। करीब 10 दिन पहले, उसने अपने तीन साथियों जोधा, जतिन और पिंटू को मणिपुर भेजा था। तीनों वहां से ट्रेन और बसों के जरिये दीमापुर से गोरखपुर होते हुए बाराबंकी पहुंचे। अहमदपुर टोल प्लाजा पर मनोज ने उन्हें रिसीव किया। तभी एएनटीएफ की टीम ने जाल बिछाकर उन्हें पकड़ लिया।
संयुक्त कार्रवाई से टूटा तस्करों का नेटवर्क
गिरफ्तारी में एएनटीएफ बरेली, एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ की सर्विलांस टीम और थाना सफदरगंज पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। पूरी कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक, एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ के निर्देशन और पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), एएनटीएफ के मार्गदर्शन में अंजाम दी गई।
पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है। दावा है कि इस कार्रवाई से मॉर्फिन तस्करी के एक बड़े नेटवर्क की कमर टूट गई है। तस्कराें की गिरफ्तारी की पुष्टि थाना सफदरगंज प्रभारी ने की है।
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
राजस्थान में शर्मसार करने वाली घटना! 7 आरोपियों ने महिला के साथ कार में किया गैंगरेप, 11 दिन तक करते रहे दरिंदगी
बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न: बाढ़ में बहे काग़ज़, बीएलओ पर दबाव और नाम कटने का डर
Delhi News: स्कूल नहीं जाना चाहता था 8वीं क्लास का छात्र, भेज दिया 'बम से उड़ाने' का ईमेल
बुध और सूर्य के विशेष योग से बदलेगी इन राशियों की प्रेम दिशा, पढ़े आज सभी 12 राशियों की लव लाइफ का हाल
अजमेर की विश्वविख्यात दरगाह ख्वाजा साहब के भवन की हालत खस्ता, रफीक खान ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जताई चिंता