हैदराबाद, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले के चेवेल्ला के पास आज सुबह लगभग छह बजे हुए सड़क हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा चेवेल्ला मंडल के मिर्जागुड़ा में हैदराबाद-बीजापुर राजमार्ग पर एक टिपर के यात्रियों से भरी बस को टक्कर मारने से हुआ. बस का दायां हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टिपर बस पर पलट गया. बस लगभग करीब 70 यात्री सवार थे. इनमें से ज्यादातर यात्री छुट्टी के बाद हैदराबाद लौट रहे थे. इनमें विद्यार्थियों की संख्या अधिक बताई जा रही है. हादसे में घायल अनेक लोगों की स्थिति गंभीर है. टिपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. उसका शव टिपर में फंसा रहा. अब तक 10 शव चावला अस्पताल पहुंचाए गए हैं.
दुर्घटना के बाद स्थानीय वाहनचालकों ने मदद की और यात्रियों को बस से बाहर निकाला. इस हादसे के कारण चेवेल्ला-विकाराबाद मार्ग पर जाम लग गया. पुलिस मौके पर है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. स्थानीय विधायक और मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे हैं. गंभीर रूप से घायल 20 से अधिक यात्रियों को हैदराबाद पहुंचाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / नागराज राव
You may also like

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा

बेंगलुरु में चालान से बचने के लिए व्यक्ति ने पहना कढ़ाई, वीडियो हुआ वायरल

इंदौर में आधी रात 'ऑपरेशन क्लीन', राऊ में ज्वलनशील केमिकल और 40 हजार टायरों का अवैध भंडारण, 10 फैक्ट्रियों पर ताला





