औरैया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद के अजीतमल थाना की पुलिस ने शनिवार को नाबालिग बच्ची को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बच्ची को भी सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा।
मुरादगंज के चौकी प्रभारी आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि 25 जुलाई को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में तीन टीमें गठित कर तलाश शुरू की गई। 09 अगस्त को एक सूचना पर पुलिस ने अभियुक्त अनुराग राजपूत उर्फ गोरा (20) निवासी कामरेजकीम, थाना कौशम्बा, जिला सूरत (गुजरात) को अमिलिया ओवरब्रिज के पास से दबोच लिया। उसके कब्जे से नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया।
पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मामले में धारा 87 बीएनएस की बढ़ोतरी करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया हैं।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के संकेत: जानें कैसे पहचानें
धनबाद में प्रेमी युगल ने जहर खाकर शादी की, परिवार ने किया समर्थन
महिलाओं की भावनात्मक प्रतिक्रियाओं पर गर्दन के स्पर्श का प्रभाव
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंदू समुदाय को नुकसान पहुंचाने की साजिश का खुलासा
अमेरिका में 'फर्जी जॉब' ने OPT स्टूडेंट्स को फंसाया, अब छोड़ना पड़ सकता है देश!