रामगढ़, 21 मई . रामगढ़ शहर में एक सनकी युवक ने गुरुद्वारा रोड में एक दुकानदार को चाकू मार दी. मंगलवार की रात इस वारदात को अंजाम देने के बाद सनकी युवक विशाल शरण फरार हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस में घायल दुकानदार राहुल कुमार को तत्काल इलाज के लिए रांची रोड स्थित पोलीडॉग अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही आरोपित युवक विशाल शरण और उसके पिता पूनम स्वीट्स होटल के मालिक देवेंद्र शरण को हिरासत में ले लिया.
रामगढ़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दुकानदार राहुल कुमार का इलाज चल रहा है. राहुल ने पुलिस को बताया कि विशाल शरण अपने साथ चाकू लेकर उसकी दुकान के पास पहुंचा था और बहस कर रहा था. इस दौरान उसने कुछ ऐसी बात कही जिससे राहुल को भी गुस्सा आ गया. इस दौरान दोनों के बीच कहा सुनी हुई और विशाल शरण ने चाकू निकालकर उस पर जान लेवा हमला कर दिया. पुलिस ने तत्काल विशाल शरण और उसके पिता देवेंद्र शरण को थाने लाया और पूछताछ कर रही है. बुधवार को इस मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.
—————
/ अमितेश प्रकाश
You may also like
प्री-मानसून की जोरदार बारिश ने बदला मौसम का मिजाज, मानसून की आहट करीब
Renault की इस स्पेशल स्कीम से चूक गए तो पछताएंगे, सिर्फ 7 दिन का मौका, जानिए पूरा प्लान!
हेलमेट जो बोले, देखे और बचाए! LIVALL MC1 Pro में छुपे हैं ऐसे फीचर्स जो आपको चौंका देंगे
केरल प्लस टू परीक्षा परिणाम 2025 कल घोषित होंगे
नेशनल हेराल्ड मामला: सोनिया-राहुल पर ईडी का शिकंजा, 142 करोड़ की कथित धोखाधड़ी का आरोप