इंदौर/भोपाल, 4 नवंबर . इंदौर शहर के कागदीपुरा इलाके की एक मस्जिद पर लगे पोस्टर पर विवाद हो गया. इस मामले में पहले भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे और भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़ ने आपत्ति जताई. इसके बाद नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने कहा है कि अशांति फैलाने वालों को उल्टा लटकाकर शहर में घुमाऊंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता है.
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दो दिन छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में हुई घटना के मामले में सही चेहरों की पहचान नहीं हुई तो फिर मैं भी देखूंगा कि इंदौर में कौन अशांति फैला रहा है. ऐसे लोग मेरे हाथ लग गए तो मैं उन्हें उल्टा लटकाकर शहर में घूमाउंगा. इस शहर में कोई अशांति नहीं फैला सकता. इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा तो हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं कि प्रशासन काफी सक्रिय है. कार्रवाई करेगा, लेकिन ऐसा लगा कि हमें भी शामिल होना पड़ेगा तो हम पीछे नहीं हटेंगे. इस शहर के लिए हम कुछ भी कर सकते है. इंदौर में जो भी दंगा फैलाएगा वह यहां नहीं रह पाएगा. हमें पता लगा कि यह वह शख्स है तो वह इंदौर में नहीं रह सकेगा. हम भी पीछे नहीं हटेंगे. जो भी इंदौर का किसी भी तरह से कोई नुकसान करेगा हम हर तरह से उसे समाप्त करेंगे.
इससे पहले भाजपा नगर उपाध्यक्ष एकलव्य गौड़ ने पोस्टर पर आपत्ति लेते हुए इसे सनातन को चेतावनी देने वाला बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सीएम डॉ. मोहन यादव और प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की. एकलव्य गौड़ ने बताया कि कागदीपुरा क्षेत्र की एक मस्जिद पर पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें युद्ध का दृश्य दिखाया गया है. इसमें सामने की तरफ सेना बताई है, जो भगवा झंडे लिए हुए है. यह सनातन धर्म को चेतावनी है. यह एक अभियान है, इसे छोटी हरकत नहीं मानना चाहिए, यह हमारे लिए संदेश है. गजवा-ए-हिंद में गजवा यानी इस्लाम फैलाने के लिए जंग है. इसमें शामिल लड़ाकों को गाजी कहा जाता है. यानी भारत को जीतकर इसका इस्लामीकरण करने से है. इस तरह की हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगी. पहले भी थाने में इसकी शिकायत कर चुके हैं.
कागदीपुरा मस्जिद से हटा विवादित पोस्टर
विवाद बढ़ने के बाद छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के कागदीपुरा मस्जिद में लगे विवादित पोस्टर को सोमवार को हटा दिया गया है. रविवार को सोशल मीडिया पर हिंद रक्षक के एकलव्य सिंह गौड़ ने पोस्टर का फोटो साझा किया था. आरोप लगाया था कि यह गजवा-ए-हिंद के आंतक को दर्शाता पोस्टर है. यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा था.
हिंदू संगठनों से जुड़े अन्य लोगों ने भी इसमें अपना विरोध दर्ज करवाया था. हालांकि शिया समाज ने स्वेच्छा से पोस्टर को हटा दिया है. विवादित पोस्टर पर शिया समाज ने भी अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि कथित विवादित पोस्टर इराक में जो इमाम हुसैन की शहादत हुई उसको दर्शाता है.
ऑल इंडिया शिया समाज के प्रदेश प्रवक्ता दिलशाद नकवी ने बताया कि इसमें हजरत इमाम हुसैन की बहन जेनब और हजरत बीबी सकीना जो चार साल की बच्ची थी, उसको दिखाया गया है. पोस्टर में हमाम हुसैन की यजीद फौज के द्वारा शहीद करने के बाद की स्थिति को बताता है. इसका गजवा-ए-हिंद से कोई लेना-देना नहीं है. यह आरोप गलत है. इसके बावजूद हमने स्वैच्छा से इसे हटा लिया है.
तोमर
You may also like
US Election: जीत के बाद सबसे पहले क्या खाएंगे फूडी Donald Trump, ये चीजें खाना है सबसे ज्यादा पसंद
मुडा घोटाला: भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ प्रदर्शन
मुडा मामला: सीएम सिद्दारमैया ने कहा, 'मैंने अधिकारियों के सभी सवालों के जवाब दिए', सच की जीत होगी
अनुपम खेर मेरे लिए 'अभिनय की एक संस्था': सूरज बड़जात्या
विदिशा में बिजली से परेशान किसान अफसरों के सामने दंडवत