भागलपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले भर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गंगा नदी के विकराल रूप ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ शहरी इलाकों के लोगों की भी चिंता बढ़ा दी है। शहर के वार्ड नंबर 1, 9 और 10 के कई घरों में पानी घुस गया है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
विश्वविद्यालय से लेकर चंपानगर के मुख्य मार्ग पर गंगा का पानी 3 फीट से ऊपर बह रहा है,जिसके कारण आवागमन पूरी तरह बाधित है। इस रास्ते से गुजरने वाले कई लोग पानी में गिरकर घायल भी हो रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार जलस्तर बढ़ने से हालात गंभीर होते जा रहे हैं लेकिन अब तक न तो जनप्रतिनिधियों ने हालचाल लिया है और न ही नगर निगम की ओर से किसी तरह की राहत या नाव की व्यवस्था की गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रति नाराज़गी जताई है और जल्द राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
हर घर तिरंगा' अभियान के तहत मंत्री उइके ने जगाई राष्ट्रप्रेम और स्वच्छता की अलख
प्रदेश के हर जिले में व्यापारी सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहींˈ देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
मॉडल के सामने मास्टरबेट करने वाला शख्स अरेस्ट, प्राइवेट कंपनी में लाखों का पैकेज और ऐसी ओछी हरकत
सुप्रीम कोर्ट ने 8 हफ्ते के भीतर दिल्ली-एनसीआर से आवारा कुत्तों को हटाने का आदेश दिया, स्थायी आश्रय स्थल बनाने का आदेश दिया