तमलुक, 28 अप्रैल . पूर्व मेदिनीपुर जिले के महिषादल में एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस घटना में करीब 22 लोग घायल हो गए. दुर्घटना सोमवार सुबह महिषादल में गोयनखाली रोड पर हुई.
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोयनखाली से एक बस यात्रियों को लेकर तेरपेखिया जा रही थी. इस बीच बस गोयनखाली में ही दुर्घटनाग्रस्त हो गई. स्टीयरिंग टूटने की वजह से वह अनियंत्रित होकर सड़क के दाईं ओर एक निर्माणाधीन सैलून और दुकान से जा टकराई.
इधर खबर मिलने पर विधायक तिलक चक्रवर्ती और स्थानीय नाटसाल के प्रमुख शिवप्रसाद बेरा मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त बस से यात्रियों को बाहर निकाला. खबर मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों में से 14 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. जबकि 10 को महिषादल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से चार गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को तमलुक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
है.
—————
/ गंगा
You may also like
जयमाला में अचानक बाथरूम गई दुल्हन, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, नजारा देख फूट-फूटकर रोया, नहीं हो पाई शादी..! ⤙
पार्टी में हुई बहस ने लिया खौफनाक मोड़. दोस्त का कान काटा और चबा गया! ⤙
दूल्हा-दुल्हन ने शादी में आग से किया खतरनाक स्टंट, वीडियो हुआ वायरल
ये सिर्फ तेरा दिया हुआ दर्द है,मैने तुझसे बहुत प्यार किया। लेकिन तूने मुझे कुछ नहीं दिया… सिवा मेरी पीठ में छुरा भोंक कर। तुझे पता चलेंगी, तू भुगतेगी। ⤙
गोरखपुर में दुल्हन ने बेहोश दूल्हे से शादी करने से किया इनकार