कानपुर, 25 जून (Udaipur Kiran) । सजेती थाना क्षेत्र अंतर्गत घरेलू कलह के चलते पति ने पत्नी के सिर पर लकड़ी का पाटा मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच पड़ताल करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है
कोरिया गांव में रहने वाले हीरालाल कोरी का देर रात अपनी पत्नी शिवकांति (60) के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपित ने घर में रखा हुआ लकड़ी का पट्टा उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और वह फरार हो गया। घटना के समय घर में मौजूद नाती रौनक ने दादी को खून से लतपथ अवस्था में जमीन पर पड़ा देखा। तो उसने इलाकाई लोगों के साथ-साथ पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किए हैं।
अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण योगेश कुमार ने बुधवार को बताया कि कोरिया गांव में रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में मृतका के नाती की गवाही के आधार पर आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
क्या कभी देखा है ऐसा? ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने डाली ऐसी गजब गेंद कि बीच से ही चिर गया स्टंप; VIDEO
कम दाम पर सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई गिरावट
'तन्वी द ग्रेट' देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'फिल्म ने रुला दिया'
'दिल्ली दंगा पूर्व नियोजित साजिश थी', एसजी तुषार मेहता ने शरजील इमाम और खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा
Love Island USA सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले: जानें कब और कैसे देखें