रीवा, 1 मई . उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने राजनिवास सर्किट हाउस रीवा में गुरुवार को निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिनौती गौधाम में निर्माणाधीन कार्यों को 15 जून तक अनिवार्यत: पूर्ण कराएं. प्रशासनिक भवन तथा गौवंश पशु शेड के कार्यों को गति देते हुए शीघ्र पूर्ण करें.
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कार्यों की धीमी प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त की तथा निर्माण एजेंसी को कार्य में गति देने के निर्देश दिए. उन्होंने गौधाम में पानी की उपलब्धता तथा गौवंश के लिए की जा रही अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान समाजसेवी राजेश पाण्डेय, एसडीएम राजेश सिन्हा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.
नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण 4 मई को, उप मुख्यमंत्री ने तैयारियों का लिया जायजा
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का 4 मई को रीवा जिले का भ्रमण प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री रीवा में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. रीवा के नवनिर्मित न्यायालय भवन का लोकार्पण कार्यक्रम भी 4 मई को प्रस्तावित है. उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को नवीन कोर्ट परिसर का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.
उप मुख्यमंत्री ने घायल पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी ली
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा स्थित निजी चिकित्सालय पहुंचकर उपचाररत पुलिसकर्मी के के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों से घायल पुलिसकर्मी के उपचार के संबंध में पूछताछ की तथा समुचित उपचार के निर्देश दिए. उल्लेखनीय है कि सतना जिले के जैतवारा थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी को गत दिनों गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस दौरान आईजी गौरव राजपूत तथा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह उपस्थित रहे.
तोमर
You may also like
क्या आप जानते है मक्खियों को बार-बार भगाने पर भी वह वापिस आपके ऊपर ही आकर क्यों बैठती हैं• 〥
इन 3 राशियों का पलटने वाला वाला हैं समय इतना पैसा आएगा की सभाल नहीं पाओगे, बना है अद्भुत संयोग
मुगल बादशाह आखिर क्यों रखते थे अपने हरम में किन्नर, जानिए इसके पीछे की वजह और किसने की इसकी शुरुआत• 〥
जैकी भगनानी ने फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की असफलता पर खोला मुंह
सिर घुमा देने वाला सवाल: सिर्फ ₹5 में पूरे गांव की भूख मिटाने का उपाय क्या है? 〥