नई दिल्ली, 08 नवंबर . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के सतर्कता जागरुकता सप्ताह समारोह को संबोधित करेंगी. यह जानकारी राष्ट्रपति के कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय ने दी.
मंत्रालय ने बताया कि सीवीसी हर वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में सतर्कता जागरुकता सप्ताह (28 अक्टूबर से 03 नवंबर) मनाता है. इस वर्ष इसका विषय “सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि”; “राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति” था.
इसके साथ आयोग निवारक सतर्कता पर तीन महीने का अभियान भी आयोजित करता है. 16 अगस्त से शुरू यह अभियान 15 नवंबर तक चलेगा. समारोह के दौरान केंद्रीय सतर्कता आयोग की तीन पुस्तिकाओं का विमोचन किया जाएगा. इस दौरान डाक विभाग का एक विशेष कवर भी जारी किया जाएगा. तीनों पुस्तिकाओं और विशेष कवर की पहली प्रति केंद्रीय सतर्कता आयुक्त राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को भेंट करेंगे.
समारोह में पूर्व केन्द्रीय सतर्कता आयुक्त और सतर्कता आयुक्त, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, प्रबंध निदेशक, मुख्य सतर्कता अधिकारी और विभिन्न संगठनों के सतर्कता पदाधिकारी हिस्सा लेंगे.
/ मुकुंद
You may also like
बिहार में आईएएस और आईपीएस अधिकारियों ने भी किया महापर्व छठ, सूर्योपासना में जुटे रहे अधिकारी दंपति
इजरायली शोधकर्ताओं ने बनाया ऐसा सॉफ्टवेयर जो सीधे करता है मेमोरी को प्रोसेस
डाला छठ पर्व पर काशी में किन्नर समाज ने वीर जवानों की सलामती के लिए छठ माता से की प्रार्थना
उगी ना सूर्य देव भईल भोर… भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर छठ व्रत का समापन
अल्बासी अराद महोत्सव 9 तारीख को, तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बंद