धमतरी, 16 अप्रैल . नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है, जिसे लेकर 16 अप्रैल काे कांग्रेस पार्टी ने स्टेट बैंक आफ़ इंडिया धमतरी का घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है.
नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर पूरे देश भर में केंद्र सरकार के अधीनस्थ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. धमतरी में कांग्रेसियों ने रत्नाबांधा रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक धमतरी का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा के केंद्र सरकार एवं ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को ज़ब्त करना और सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करना राजनैतिक उत्पीड़न की कार्रवाई है. देश की जनता और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ मज़बूती के साथ खड़े हैं. देश में कांग्रेस पार्टी का बढ़ता जनाधार और राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह के अलोकतांत्रिक हमले किए जा रहे हैं. कांग्रेस हर स्तर पर इस अत्याचार का मुक़ाबला करेगी.
विधायक ओंकार साहू ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करना प्रधानमंत्री और गृह मंत्री की ओर से बदले की राजनीति और धमकी के अलावा कुछ नहीं है. कांग्रेस नेतृत्व चुप नहीं रहेगा. मोहन लालवानी ने कहा कि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति जब्त करना और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ चार्जशीट सरकार का अन्यायपूर्ण और मनमाना कदम है. पार्टी ने भारत की आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी है और फिर से लड़ेंगे. लेखराम साहू ने कहा कि राजनीतिक रंजिश के कारण भाजपा अब बदले की कार्रवाई पर उतर आई है इसलिए कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ ईडी ने चार्ज शीट दायर की है. विपिन साहू ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है. नेशनल हेराल्ड, जिसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 1938 में शुरू किया था. स्वतंत्रता संग्राम का प्रतीक है.
मोदी सरकार इसे निशाना बनाकर कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है. विजय देवांगन ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि हमारे नेताओं को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. हमारे नेताओं के खिलाफ उनके पास कोई सबूत नहीं है, सिर्फ परेशान करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक लेखराम साहू, पूर्व महापौर विजय देवांगन, मोहन लालवानी, विपिन साहू, जिला महामंत्री आलोक जाधव, योगेश लाल, प्रकाश पवार, ब्लाक अध्यक्ष योगेश शर्मा, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी, अरविन्द दोषी, रामनाथ यादव, सलीम गौस, पार्षद दीपक सोनकर, विशु देवांगन, ऋषभ ठाकुर, रोशनी पवार, राजेश ठाकुर, राजेश पाण्डेय, श्रवन साहू, दीपक साहू, सोमेश मेश्राम, होमेन्द्र साहू, खिलेन्द्र साहू, आशुतोष खरे, गौतम वाधवानी, होमेश्वर साहू, तारिक रज़ा कादरी, भागी ध्रुव, सूरज पासवान, खिलेन्द्र साहू, अविनाश मारोठे, नमन बंजारे, अजय सिन्हा, वातंजलि गोस्वामी, धर्मेन्द्र पटेल, खिलेन्द्र ध्रुव, पालू यादव मानिक साहू, रुद्रा साहू अजय डहरिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
/ रोशन सिन्हा
You may also like
19 अप्रैल के दिन राज योग बनने से इन राशियो के जीवन मे बन रहा है शुभ योग
साप्ताहिक राशिफल : 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक इन राशियों को मिल सकता है लाभ
Horoscope Today, April 19, 2025: Zodiac-Wise Predictions for Career, Finance, Health and Travel
अंतरिक्ष की छाती पर कामयाबी के हस्ताक्षर... आज ही के दिन भारत ने लॉन्च किया था अपना पहला सैटेलाइट 'आर्यभट्ट'
हैदराबाद में पार्किंग में सोती बच्ची की दर्दनाक मौत