चंडीगढ़, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । यमुनानगर पुलिस ने शहर के एक अस्पताल संचालक व उसकी पत्नी को बेहोश कर लूटने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया है। इस घटना में अब तक पांच लोगों की संलिप्तता सामने आ चुकी है।
सीआईए वन प्रभारी वीरेंद्र वालिया ने बुधवार को बताया कि सब्बरवाल अस्पताल के पीछे ही डाॅ. नवीन सब्बरवाल का आवास बना हुआ है। करीब दो माह पहले उन्होंने नेपाली मूल के सुनील को घरेलू काम के लिए रखा था। 16 जून की सुबह नौकर सुनील ने डॉ. नवीन व उनकी पत्नी पूनम को चाय में बेहोशी की दवा देकर उनके घर से करीब छह लाख रुपये नकदी व मोबाइल चाेरी कर फरार हो गया।
सीआईए ने इस मामले में आरोपितों की सहयोगी नेपाली मूल की महिला पूजा सारकी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपित महिला दिल्ली में रहती थी। आरोपित को वारदात के बारे में पूरी जानकारी थी। पुलिस की पड़ताल में सामने आया नौकर सुनील ने चाय में बेहोशी की दवाई मिलाकर घटना को अंजाम दिया था। इस वारदात में सुनील के साथ आरोपित पूजा का पति कृष्णा सहित चार लोग शामिल थे। यह लोगों के घरों में काम करने के बहाने घुसते और वहां से चोरी कर फरार हो जाते थे। वीरेंद्र वालिया ने बताया कि आरोपित को बुधवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
लूट के बाद 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या
दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम विवाह पर युवती को मिली धमकी
जनसुनवाई के साथ राज्य महिला आयोग सदस्य ने किया धान की रोपाई
77 वें स्थापना वर्ष पर विद्यार्थी परिषद ने निकाला छात्र शक्ति शौर्य यात्रा,1000 विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
भैंस खरीदने जा रहे युवक की हादसे में मौत