Next Story
Newszop

देवासः मंदिर विवाद मामले में विधायक पुत्र ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर

Send Push

image

image

– जमानत मिलने पर माता टेकरी पहुंचा, पुजारी के पैर छूकर मांगी माफी

देवास, 15 अप्रैल . सत्ता का रौब दिखाकर देवी के दर में जबरन पट खुलवाने के आरोपों से घिरे इंदौर-3 विधानसभा सीट से भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष ने मंगलवार को अपने चार साथियों के साथ थाने में सरेंडर कर दिया. यहां उन्हें निजी मुचलके पर जमानत मिल गई. इसके बाद वह सीधे देवास में माता टेकरी पर पहुंचा. यहां मंदिर के पुजारी के पैर छूकर मांगी माफी.

दरअसल, विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला 11 अप्रैल की आधी रात को करीब एक दर्जन वाहनों में अपने साथियों को लेकर देवास की माता टेकरी पहुंचे थे. आरोप है कि मंदिर बंद होने के बावजूद इन लोगों ने पुजारी से जबरन पट खोलने की मांग की. इसे लेकर पुजारी से विवाद हुआ. शनिवार को पुजारी ने मामले में पुलिस से शिकायत की. उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के साथ मारपीट की गई. मुझे धमकाया गया. घटना से जुड़े वीडियो फुटेज भी सामने आए थे. विधायक पुत्र रुद्राक्ष को पुलिस ने बचाने की पूरी कोशिश की. हर बार यही कहा गया कि जांच कर रहे हैं.

कोतवाली पुलिस ने चौतरफा दबाव पड़ने के बाद सोमवार देर रात रुद्राक्ष समेत नौ आरोपियों पर केस दर्ज किया था. इनमें इंदौर के अमन शुक्ला, हनी, उज्जैन के लोकेश चंदवानी, मनीष तेजवानी, अनिरुद्ध सिंह पंवार, देवास के जीतू रघुवंशी, सचिन और प्रशांत के नाम शामिल हैं. सभी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व धमकाने की धाराएं (बीएनएस 296, 115 (2), 351(3)) लगाई हैं. मोटर व्हीकल एक्ट में भी इन नौ आरोपितों के साथ ही अन्य को आरोपित बनाया है.

मामले में आरोपित विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने मंगलवार शाम 7:40 बजे कोतवाली थाने में सरेंडर कर दिया. रुद्राक्ष के साथ उनके चार अन्य साथी अनिरुद्ध पंवार, अमन शुक्ला, लोकेश चांदवानी और मनीष तेजवानी भी थाने पहुंचे. एएसपी जयवीर सिंह भदोरिया के अनुसार, पांच लोगों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की गई है. इनमें अमन, लोकेश, मनीष, अनिरुद्ध और रुद्राक्ष शामिल हैं. थाने में चली कागजी कार्रवाई के बाद पाचों आरोपितों को जमानत मिल गई. इसके बाद रुद्राक्ष अपने साथियों के साथ टेकरी पहुचे और माताजी के दर्शन किए. इसके बाद उसने पुजारी के पैर छूकर माफी मांगी.

एसपी पुनीत गेहलोद ने बताया कि सोमवार को पीड़ित पुजारी उपदेशनाथ के बयान हुए. इन बयानों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नौ लोगों पर केस दर्ज किए गए. जांच में सामने आया कि शुक्रवार रात गाड़ियों का काफिला लेकर रुद्राक्ष शहर में घूमा था. इनमें से छह गाड़ियां टेकरी पर गई थीं. इन्हें ट्रेस कर केस दर्ज किया है. एक गाड़ी नीचे थी, उस पर भी केस दर्ज किया है. चार को जब्त कर लिया है. वीडियो में रुद्राक्ष की गाड़ी टेकरी पर जाती दिख रही है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now