Next Story
Newszop

हत्यारोपित की पत्नी से नजदीकी पर शिवम की हुई थी हत्या

Send Push

फिरोजाबाद, 3 अप्रैल . थाना उत्तर पुलिस टीम ने मंगलवार की रात युवक की कार से टक्कर मारकर हत्या करने के मुख्य अभियुक्त को वृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. हत्यारोपी ने युवक की हत्या इसलिए कर दी क्योंकि वह उसकी पत्नी के पास आता था. थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत कोटला रोड पर मंगलवार की रात शिवम (24) पुत्र अशोक निवासी कोटला मौहल्ला थाना दक्षिण की पिता के साथ दुकान से घर लौटते समय दुकान के पास ही कार से टक्कर मारकर हत्या कर दी थी. वह कपड़े की दुकान करता था. मृतक के पिता ने योगेंद्र उसके भाई मुनीम व राजू व भूरी सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में हत्या का मुकदमा बुधवार को दर्ज कराया था. पिता का आरोप था कि दुकान के विवाद के कारण इन लोगों ने उसके पुत्र की कार से टक्कर मारकर हत्या की है.थाना उत्तर प्रभारी राजेश कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ वृहस्पतिवार को क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर हत्या के मामले में वांछित अभियुक्त योगेन्द्र कुमार पुत्र विजयपाल निवासी कुशवाह मार्केट कोटला रोड थाना उत्तर को सनक सिंह के भट्टे थाना उत्तर से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त योगेन्द्र ने पूछताछ में बताया है कि उसकी पत्नी के पास शिवम यादव उसके घर कुशवाह मार्केट कोटला रोड में आता जाता था. उसकी कपडे की दुकान अभी गारमेन्ट्स के नाम से है जिस पर उसकी पत्नी बैठती थी वही पर शिवम आकर बैठ जाता था तथा लोगों से कहता है कि अभी गारमेन्टस में उसकी पार्टनरशिप है जबकि ऐसा कुछ नहीं है. हत्यारोपी और उसकी पत्नी के बीच कोर्ट में मुकदमे चल रहे हैं. शिवम यादव की वजह से आस पास मोहल्ले में उसकी काफी बदनामी हो रही थी. कई बार मना करने के बावजूद भी शिवम उसके घर आता था. शिवम अपराधी किस्म का व्यक्ति है उसके खिलाफ कई मुकदमा दर्ज है जब मुझे कोई रास्ता नहीं सूझा तो मैने तंग आकर अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने हत्यारोपी पर कार्यवाही कर उसे जेल भेजा है.

/ कौशल राठौड़

Loving Newspoint? Download the app now