भोपाल, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh में Chief Minister डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 7 एवं 8 अक्टूबर 2025 को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर भोपाल में कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में शुक्रवार को दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. विषय संयोजक को प्रस्तुति के लिए अधिकतम 20 मिनट मिलेंगे और प्रत्येक क्षेत्र में राज्य सरकार की प्राथमिकताएं बतायी जाएंगी.
जारी निर्देश के अनुसार, राज्य सरकार के विजन के अनुरूप केन्द्र और राज्य सरकार की क्षेत्रीय प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ 5 और कमजोर 5 जिलों की समीक्षा की जाएगी. कांन्फ्रेंस में कलेक्टरों के सुझावों पर ध्यान केन्द्रित कर आने वाली विशिष्ट समस्याएं और मुद्दे तथा जिला स्तर पर उस क्षेत्र के साथ अन्य किसी क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए नवाचार पर चर्चा की जायेगी.
मुख्य सचिव, Chief Minister कार्यालय और योजना विभाग चुनिंदा कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. स्थानीय संसाधनों के बेहतर उपयोग और नवाचार तथा जिला, ब्लॉक और पंचायत स्तर पर सार्वजनिक संवाद (जन संवाद) वीसी के माध्यम से इच्छित परिणाम प्राप्ति पर चर्चा होगी. जिला, ब्लॉक और ग्राम स्तर पर रोजगार सृजन, लोगों के लिए सरकारी कल्याणकारी योजनाओं तक आसान पहुंच और पहलों के बारे में जागरूकता पर चर्चा होगी. सभी 8 सेक्टरों के लिए 75 मिनट का सत्र समय रखा गया है.
कांफ्रेंस का उदघाटन सत्र 7 अक्टूबर की सुबह 10 बजे से 10:30 बजे तक सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा परिचय, Chief Minister डॉ. यादव और मुख्य सचिव अनुराग जैन के संबोधन से होगा. सत्र में संयोजक कृषि उत्पादन आयुक्त, सदस्य कृषि/बागवानी/पशु चिकित्सा/सहकारी द्वारा कलेक्टर्स के बीच कृषि एवं संबद्ध विषयों पर चर्चा की जायेगी. दूसरे सत्र में प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य सदस्य सचिव डब्ल्यूपीसी, निदेशक एनएचएम कलेक्टर्स के बीच स्वास्थ्य एवं पोषण पर चर्चा केन्द्रित होगी. तीसरे सत्र में प्रमुख सचिव उद्योग, प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, वित्त विभाग द्वारा कलेक्टर्स के बीच रोजगार, उद्योग और निवेश चर्चा पर रहेगा. चौथे सत्र में संयोजक अपर मुख्य सचिव-शहरी द्वारा शहरी विषयों पर चर्चा होगी और पांचवे सत्र के दौरान संयोजक अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन, अपर मुख्य सचिव वित्त/ प्रमुख सचिव राजस्व/विधि द्वारा सुशासन पर चर्चा होगी.
कॉन्फ्रेंस में 8 अक्टूबर की गतिविधियों के अंतर्गत सुबह 9:30 से 10:15 बजे तक मुख्य सचिव अपर मुख्य सचिव Chief Minister , आयुक्त जनसंपर्क द्वारा अपेक्षाओं के साथ विविध चर्चाएँ की जायेंगी. कॉन्फ्रेंस के छठवें सत्र में संयोजक प्रमुख सचिव-स्कूल शिक्षा, प्रमुख सचिव जनजाति कार्य चर्चा करेंगे. सातवें सत्र में प्रमुख सचिव पीएचई/प्रमुख सचिव जनजाति कलेक्टर्स के बीच रिसर्च और विकास एवं जनजातीय गतिविधियों पर चर्चा करेंगे. आठवें सत्र में नियम और कानून पर चर्चा होगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
35 सिक्स, 141 गेंद पर 314 रन, ऑस्ट्रेलिया के हरजस सिंह ने वनडे में ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, गेंदबाजों की आई शामत
एबीआरएसएम का त्रिवार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
दिव्यांगजन फ्रेंडली बनेंगे मंडल के 137 रेलवे स्टेशन
बाकी सब फेक है... वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने लिए मोहम्मद सिराज के मजे, वायरल हुआ पोस्ट
वसई-विरार में इमारत की गैलरी का एक हिस्सा गिरा, 32 परिवार बेघर, आखिर जिम्मेदार कौन?