पटना, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर राहुल गांधी की ओर से दिये गये आपत्तिजनक बयान की निंदा Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने की. Bihar के रोहतास जिले के डेहरी में एक निजी होटल में Haryana के Chief Minister नायब सिंह सैनी ने प्रेस को संबोधित करते हुए बुधवार काे कहा कि नाच तो आईएनडीआई गठबंधन के लोग कर रहे हैं. कभी वोट चोरी के नाम पर, तो कभी हाथों में पवित्र संविधान लेकर मंच पर नाचने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कभी ईवीएम खराब होने को लेकर मंचों पर नाचने लगते हैं और अब प्रधानमंत्री को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. राहुल गांधी के पास अब बोलने और करने के लिए कुछ नहीं बचा है.
Chief Minister नायब सिंह सैनी ने कहा कि आईएनडीआई एलाइंस को पूरे देश ने पूरी तरह से नकार दिया है और कांग्रेस की ना नीति है, न नियत है और ना हीं नेतृत्व है.
मुजफ्फरपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी जी को अभी किसी चीज से मतलब नहीं है बस वोट से मतलब है. यदि आप कहोगे कि नरेंद्र मोदी जी मंच पर नाच कर दिखाओ तब हम वोट देंगे, तो वो मंच पर नाचने लगेंगे. Bihar की जनता का वोट हासिल करने के लिए वो कुछ भी कर सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / चंदा कुमारी
You may also like
 - भरतपुर आरबीएम अस्पताल में चिकित्सा क्रांति — पहली बार हड्डी के कैंसर का जटिल ऑपरेशन सफल, दूसरे राज्यों से भी आने लगे मरीज
 - बारिश थमी, पर जसवंत नगर में जलभराव जस का तस — चोक नालियों से सड़क बनी तालाब, आमजन परेशान
 - बाड़मेर का इंटरनेशनल नाबालिग तस्कर — पिता की गिरफ्तारी के बाद संभाली तस्करी की कमान, 3 साल से खुफिया एजेंसियों को दे रहा था चकमा
 - जसोल को नगरपालिका बनाए जाने के बाद प्रधान पद विवाद पर हाईकोर्ट की डबल बेंच से कांग्रेस नेता को राहत, स्थगन आदेश बरकरार
 - 'तांत्रिक की चेतावनी, सुशांत पर काला जादू हुआ', एक्टर की बहन श्वेता ने किए खौफनाक खुलासे, रिया की कविता पर भी बोलीं





