जयपुर, 07 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
टैरिफ विवाद को लेकर अमेरिका और भारत के बीच पैदा हुए तनाव पर अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। हॉलीवुड अभिनेत्री और प्रसिद्ध अमेरिकी गायिका मैरी मिलबेन ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भारत के साथ संबंध सुधारने की सलाह दी है। साथ ही उनके गुरु और भारतीय संस्कृति प्रचारक डॉ. मोक्षराज ने भी ट्रंप को ज़िद छोड़ने का आग्रह किया है।
मैरी मिलबेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और फेसबुक पर लिखा कि मैं फिर कहूंगी, अमेरिका को भारत की ज़रूरत है और भारत को अमेरिका की। नीति की कोई भी दिशा जो हमारे रणनीतिक गठबंधन पर दबाव डालती है, गलत दिशा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रिय नेताओ, टैरिफ पर ‘कठोर शब्दों’ का यह आदान-प्रदान हम सभी को परेशान कर रहा है। अमेरिका और भारत में अनगिनत छोटे व्यवसाय इस ‘टैरिफ रस्साकसी’ में नुकसान उठा रहे हैं। मैं ऐसे अनेक लोगों से रोज़ाना बात करती हूं। याद रखें, हमें एक-दूसरे की ज़रूरत है। सच्चे दोस्तों की तरह बातचीत करें, साझा आधार खोजें। आपकी विरासत और हमारे देशों की भलाई इसी क्षण पर निर्भर करती है।
मैरी मिलबेन के इन विचारों का समर्थन करते हुए उनके गुरु डॉ. मोक्षराज ने भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा कि
यदि भारत और अमेरिका की मित्रता में शिथिलता आयी, तो विश्वपटल पर आतंकी शक्तियों को पुनः पनपने का अवसर मिलेगा, जो सम्पूर्ण मानवता के लिए अभिशाप सिद्ध हो सकते हैं। अमेरिका व भारत को आपसी संबंधों की दृढ़ता के लिए टैरिफ पर पुनर्विचार करना चाहिए।
अमेरिका स्थित भारतीय राजदूतावास में तीन वर्षों तक प्रथम सांस्कृतिक राजनयिक और भारतीय संस्कृति शिक्षक के रूप में कार्य कर चुके डॉ. मोक्षराज ने सीधे तौर पर डोनाल्ड ट्रंप को संबोधित करते हुए कहा कि
इस विवाद की शुरुआत आपने की है, इसलिए आपको दोनों देशों के नागरिकों के हितों को ध्यान में रखते हुए अपनी ज़िद छोड़नी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
अब मत कहना कि मौत किसी कोˈ बता कर नहीं आती क्योंकि मौत से पहले यमराज भेजते हैं 4 संदेश
बैलगाड़ी चल रही थी और गाड़ीवान आरामˈ से सो रहा था। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने यह देखा और
पथरी बनाकर शरीर का नाश कर देतीˈ हैं ये 5 चीजें जानना है तो अब जान लीजिए वरना भुगतना पड़ेगा भारी नुकसान
सुहागरात मनाने के बाद दूल्हे की मौतˈ चीख-चीख कर पूछ रही दुल्हन आखिर मेरी क्या गलती थी
कपड़े उतारना बन चुकी है इन 3ˈ एक्ट्रेस की आदत कैमरे के सामने जिस्म दिखाने को हर दम रहती हैं तैयार