प्रयागराज, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव में बुधवार सुबह एक तालाब से चार बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। बच्चे मंगलवार की शाम से गायब थे। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
यमुनानगर पुलिस उपायुक्त विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि मेजा थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी हीरा आदिवासी का बेटा हुनर (5) व बेटी वैणवी (4) तथा विमल का बेटा कन्धा (5), संजय आदिवासी का बेटा केसरी (4) मंगलवार की शाम सभी एक साथ बाहर निकले और वापस नहीं लौटे। देर होता देख परिजन खोजबीन करने लगे। इस संबंध में पुलिस को भी सूचना दी। सूचना पर मंगलवार रात सहायक पुलिस आयुक्त एस.पी. उपाध्याय भी मौके पर पहुंचे थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार सुबह गांव में स्थित एक तालाब में चारों बच्चों के शव ग्रामीणों ने देखा और सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
श्रीलंका क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी
हिंदी को लेकर कोई विवाद नहीं : प्रियंका चतुर्वेदी
राजस्थान की राजनीति में नया मोड़: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर इस दिन जयपुर में जुटेंगे समर्थक, रिहाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन तय
कुसल मेंडिस के धमाकेदार शतक के दम पर 99 रन से श्रीलंका ने जीता मुकाबला, निर्णायक मैच में बांग्लादेश हुआ शर्मसार
सरिस्का के मुद्दे पर गरमाई राजनीति! अलवर में जिला परिषद की बैठक में गायब रहे SP और DM, नेता प्रतिपक्ष ने किया बहिष्कार