मीरजापुर, 11 नवम्बर . अहरौरा थाना क्षेत्र के बरही गांव में बेचूबीर मेले में आए एक श्रद्धालू की सोमवार की शाम चौरी से दर्शन कर अपने डेरे पर जाते समय मौत हो गई. सूचना पर मेले में मौजूद पुलिस ने मौके पर मेडिकल टीम को बुलाकर जांच कराया. मेडिकल टीम ने हरेंद्र को मृत घोषित कर दिया.
क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बेचूबीर बाबा के धाम पर हरेंद्र वनवासी (38) पुत्र कन्हई वनवासी निवासी मुड़ियारी थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर अपने परिवार के साथ दर्शन पूजन करने के लिए आया हुआ था. सोमवार की शाम लगभग चार बजे बेचूबीर बाबा की चौरी पर दर्शन पूजन कर अपने डेरे पर जा रहा था. अचानक रास्ते में गिर जाने से उसकी मौत हो गई. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि हरेंद्र पहले से बीमार चल रहा था. झाड़—फूंक कराने के लिए मेले में आया था. पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
दिल्ली कैबिनेट ने बस मार्शलों की तत्काल बहाली के लिए एलजी से की सिफारिश
वक्फ संशोधन बिल पर अशोक गहलोत का बयान, 'भाजपा की मंशा संसद में स्पष्ट होगी'
बिहार में विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला शुरू, उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
अंकिता लोखंडे ने शेयर की पति संग मजाकिया तस्वीर, बोलीं- 'जागो विक्की'
अंतरिक्ष में संघर्षों से निपटने के लिए भारत ने किया 'अंतरिक्ष अभ्यास'