भोपाल, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh की राजधानी भोपाल के शाहजहानी पार्क स्थित बायो गैस के बंद प्लांट में sunday शाम काे अचानक भीषण आग लग गई. आसमान में धुएं के गुब्बार उठ गए. धुआं कई किलोमीटर तक दिखाई दिया. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही पुल बोगदा और फतेहगढ़ से करीब एक दर्जन दमकलें मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है. फिलहाल किसी जनहानि की खबर नहीं है.
जानकारी के अनुसार शाम करीब 5:50 बजे शाहजहानी पार्क से घना धुआं उठता देखा गया. आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी. कुछ ही मिनटों में आसमान में काले धुएं के गुबार फैल गए, जिन्हें पुल बोगदा और फतेहगढ़ क्षेत्र से भी साफ देखा जा सकता था. मौके पर पहुंचे लोगों ने आग के वीडियो और तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किए, जिससे घटना तेजी से चर्चा में आ गई. आग की सूचना मिलते ही फायर कंट्रोल रूम से करीब 12 दमकल गाड़ियां मौके पर रवाना की गईं.
फायर अधिकारी शक्ति तिवारी ने बताया कि शाम 5:50 बजे सूचना मिली थी. टीम तुरंत पहुंची और आग पर काबू पाने का अभियान शुरू कर दिया गया. प्लांट में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैल गई. करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दाैरान प्लांट की ओर आने वाली सड़क को पुलिस ने बंद कर दिया है. फिलहाल किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है.
एसीपी चंद्रशेखर पांडे ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. यह फायर केमिकल का प्लांट था. इसके आसपास कचरे का ढेर था, जहां आग लगी हुई थी. पहले यहां केमिकल बनता था.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like

बिना टॉयलेट के हॉस्टल, जेनरल डब्बों में सफर से लेकर वर्ल्ड कप ट्रॉफी तक, भारतीय महिला क्रिकेट के शानदार बदलाव की कहानी

भारत के त्रिशूल से क्यो बौखलाई पाकिस्तानी सेना, मुल्ला मुनीर के बड़बोले जनरल की धमकी, बोले- देंगे कड़ी प्रतिक्रिया

एयर इंडिया के विमान की भोपाल में इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली-बेंगलुरु फ्लाईट के पायलट को दिखी तकनीकी दिक्कत, 172 यात्री सुरक्षित

बिहार: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन पर मामला दर्ज, ललन सिंह और सम्राट चौधरी के रोड शो पर कार्रवाई

Bihar Election 2025: बिहार से सटे यूपी के सीमा क्षेत्र में शराब की दुकानें दो दिन रहेंगी बंद





