Next Story
Newszop

आजादी के बाद पहली बार गांव की बदली तस्वीर, मिली पक्की सड़क की सौगात

Send Push

– अनुप्रिया पटेल की पहल पर पंडितपुर अघौली को मिली पक्की सड़क

– ग्रामीणों में जश्न का माहौल, मिठाइयों से मनाया खुशी का पर्व

मीरजापुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिस विकास की राह में दशकों से पथरीली खामोशी पसरी थी, उस पर अब पक्की सड़क की चमक दौड़ रही है। आजादी के सात दशकों बाद उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले के मँझवा विधानसभा के सिटी ब्लॉक अंतर्गत पंडितपुर अघौली गांव को आखिरकार पक्की सड़क की सौगात मिल गई है। यह मुमकिन हो पाया है जिले की सांसद एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल के विशेष प्रयास से।

ग्रामसभा पंडितपुर अघौली के दाे किलोमीटर लंबे इस सड़क मार्ग के निर्माण से न केवल गांव की तस्वीर बदली है, बल्कि ग्रामीणों के जीवन में भी नई उम्मीदें जागी हैं। लंबे समय से उबड़-खाबड़ रास्ते से परेशान ग्रामीण अब राहत की सांस ले रहे हैं। गांव तक सड़क पहुंचने से अब बारिश में कीचड़ और दलदल की समस्या भी बीते दिनों की बात हो जाएगी।

इस विकास कार्य को लेकर ग्रामीणों में जश्न जैसा माहौल है। अपना दल (एस) नेता राहुल ओझा और गांव के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि की खुशी साझा की। ग्रामीणों ने कहा कि ये सड़क उनके लिए केवल सीमेंट-कंक्रीट का रास्ता नहीं, बल्कि विकास, सम्मान और सुविधा का नया द्वार है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि चुनावी वादों में कई बार सड़क की बात आई, लेकिन पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने इसे साकार कर दिखाया है। अब गांव से बाजार, स्कूल, अस्पताल और तहसील तक पहुंचना आसान हो गया है।

ग्रामीणों ने अनुप्रिया पटेल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने जो वादा किया था, उसे निभाया भी। गांव में अब स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों की भी उम्मीद बढ़ गई है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now