गुवाहाटी, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूरे देश के साथ Assam में भी गुरुवार को देवी प्रतिमा विसर्जन करना शुरू हो गया. नगर के सभी घाट जैसे , काछमारी घाट, लाचित घाट और पांडु पोर्ट घाट पर गुरुवार दोपहर से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शुरू हो गया.
सुबह से ही प्रत्येक घाट पर प्रतिमा विसर्जन देखने के लिए आम लोगों की भीड़ देखने लायक थी. पांडु घाट पर सबसे पहले पांडु भारत सेवाश्रम संघ ने प्रतिमा विसर्जन किया. पांडु भारत सेवाश्रम के महाराज सुभ्रत महाराज ने सभी भक्तों के साथ मिलकर विसर्जन प्रक्रिया संपन्न की.
लोगों ने भारी मन से मां दुर्गा को विदाई दी. दुर्गा विसर्जन से पहले महिलाओं ने पंडाल में सिंदूर खेला. इसके पश्चात पंडाल से प्रतिमा को घाट की ओर ले जाया गया, जहां पर पूरी सुरक्षा के साथ विसर्जन किया गया.
(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर
You may also like
नम आंखों से भक्तों ने दी मां दुर्गा को विदाई
बारिश के बीच अमन चैन के लिए सीपी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे,पैदल रूट मार्च
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सात गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को जारी किया कारण बताओ नोटिस
श्री राम लला पूजा समिति ने किया मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन
अमेठी: रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार चार बहनों के इकलौते भाई की मौत