बरेली, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में धर्मांतरण मामले के मुख्य आरोपी छांगुर का गिरोह सक्रिय था, जिसका पर्दाफाश पुलिस ने मंगलवार को गिरोह के सरगना समेत चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद किया है। एक आरोपी मौके से फरार है। यह गैंग भोले-भाले लोगों को शादी, पैसे और नशे के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन कराता था। गिरोह का नेटवर्क केवल बरेली ही नहीं, बल्कि कई राज्यों तक फैला हुआ है।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि सुभाषनगर के कोचिंग संचालक बृजपाल इस गैंग के पहले शिकार बने। गिरोह ने उनका ब्रेनवॉश किया और उनकी शादी एक मुस्लिम लड़की से करा दी। इसके बाद बृजपाल की बहन का निकाह भी मुस्लिम युवक से कराया गया। उनकी मां का भी धर्म परिवर्तन कराया गया। इतना ही नहीं, गिरोह ने एक नाबालिग को नशे की लत लगाकर उसका भी धर्म परिवर्तन कराया।
इसके बाद गैंग ने अलीगढ़ के रिटायर्ड अंधे शिक्षक प्रभात उपाध्याय को भी निशाना बनाया। उन्हें शादी और बेहतर जिंदगी का लालच देकर बरेली बुलाया और फैजनगर स्थित एक मदरसे में बंधक बना लिया गया। यहां उनका नाम बदलकर हामिद रखने का दबाव बनाया जा रहा था। मामला तब खुला जब प्रभात की मां अखिलेश कुमारी और भाई डॉ. नगेश ने भुता थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
सूचना पर एसओ रविंद्र कुमार ने टीम के साथ मदरसे में छापा मारा। यहां प्रभात चार युवकों से घिरे हुए मिले। पुलिस ने पीड़ित को छुड़ाकर गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद, सलमान, आरिफ और फईम को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी महमूद बेग फरार हो गया। छापेमारी में पुलिस को इस्लामी किताबें, जाकिर नाईक की सीडियां, नकली धर्मांतरण प्रमाणपत्र, ताबिज, टोपी, लैपटॉप, पासबुक और नकद रुपये बरामद हुए।
एसपी साउथ ने बताया कि अब्दुल मजीद के नाम पर तीन और उसकी पत्नी के नाम पर दो खाते हैं, जिनमें करीब 13 लाख रुपये जमा मिले। सलमान के नाम पर 6 और उसकी पत्नी के नाम पर 6 बैंक खाते हैं। वहीं, आरिफ और फईम के दो-दो खाते हैं। पुलिस सभी खातों के लेन-देन की जांच कर रही है। वहीं, फरार आरोपिताें की तलाश की जा रही है, जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा।————–
(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार
You may also like
27 अगस्त 2025: मेष राशि वालों के लिए सितारे लाएंगे ये बड़ा बदलाव!
वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका, BJP पर लगाया पूरे देश में वोट चोरी की साजिश का आरोप
तुलसी: जड़ी-बूटियों की रानी और स्वास्थ्य का वरदान
दहेज लोभियों से शादी करने से मना कर रहीं स्वालंबन हो रही बेटियां : आनंदीबेन पटेल
योगी सरकार की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने के लिए अयोध्या पहुंची साइकिल यात्रा