पानीपत, 25 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत के आजाद नगर कॉलोनी में आवासीय क्षेत्र तथा स्कूल व मंदिर के पास खोले गए शराब ठेके के विरोध के बाद जिला उपायुक्त ने ठेका बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां तीन दिन तक लगातार लोगों ने ठेके का विरोध किया तो बुधवार को प्रशासन ने यह कार्रवाई की।
तीनो कॉलोनियों के लोग इकट्ठा होकर रविवार से इस शराब ठेके का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि यहां मंदिर, स्कूल, सत्संग घर ठेके के बिल्कुल 50 मीटर की सीमा में है। लेकिन, लोगों के विरोध प्रदर्शन का ठेकेदार पर कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है। मंगलवार को तो ठेके की छत पर पक्का करने काम भी शुरू कर दिया है। तब लोगों ने विधायक प्रमोद विज से संपर्क किया। लेकिन विधायक ने शहर से बाहर होने के चलते बुधवार को लौट आने पर मौका मुआयना करने की बात कही। ।
आजाद नगर, राजनगर और संजय कॉलोनी की महिलाएं डीसी कार्यालय पर पहुंची तो नगराधीश ने महिलाओं से बात की। उपायुक्त ने शराब के ठेके को पुराने स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मंगलवार की रात ठेका खुलने पर बुधवार को यहां फिर से हंगामा हुआ। ऐसी स्थिति को देखते हुए शराब ठेके के बाहर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया। इस बीच शराब ठेकेदार ने कॉलोनीवासियों पर मारपीट करने और जबरन ठेका बंद कराने के आरोप लगाते हुए थाना मॉडल टाउन में शिकायत दी है। वहीं ठेकेदार राजू सिवाह ने कहा कि उन्होंने पैसे लगाकर ठेका लिया है। वह अब कहां जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
Aaj Ka Rashifal : भोलेनाथ की आज इन 5 राशियों पर बनेंगी कृपा, पढ़ें आज का राशिफल
रिश्तों का कत्ल: बेटे ने मात्र 20 रुपये के लिए मां की हत्या
देश का पहला प्रयोग! रामगढ़ बांध में बारिश लाने के लिए होगा ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, अमरीकी कंपनी ने संभाली कमान
Crime: चड्डी गैंग फिर हुई एक्टिव, लोगों के सोते समय रची साजिश, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
21 जुलाई को उत्तराखंड में स्कूल बंद! जानिए आपके जिले में बारिश का क्या है हाल?