पानीपत, 25 जून (Udaipur Kiran) । पानीपत के आजाद नगर कॉलोनी में आवासीय क्षेत्र तथा स्कूल व मंदिर के पास खोले गए शराब ठेके के विरोध के बाद जिला उपायुक्त ने ठेका बदलने के आदेश जारी कर दिए हैं। यहां तीन दिन तक लगातार लोगों ने ठेके का विरोध किया तो बुधवार को प्रशासन ने यह कार्रवाई की।
तीनो कॉलोनियों के लोग इकट्ठा होकर रविवार से इस शराब ठेके का विरोध कर रहे हैं। क्योंकि यहां मंदिर, स्कूल, सत्संग घर ठेके के बिल्कुल 50 मीटर की सीमा में है। लेकिन, लोगों के विरोध प्रदर्शन का ठेकेदार पर कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है। मंगलवार को तो ठेके की छत पर पक्का करने काम भी शुरू कर दिया है। तब लोगों ने विधायक प्रमोद विज से संपर्क किया। लेकिन विधायक ने शहर से बाहर होने के चलते बुधवार को लौट आने पर मौका मुआयना करने की बात कही। ।
आजाद नगर, राजनगर और संजय कॉलोनी की महिलाएं डीसी कार्यालय पर पहुंची तो नगराधीश ने महिलाओं से बात की। उपायुक्त ने शराब के ठेके को पुराने स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। मंगलवार की रात ठेका खुलने पर बुधवार को यहां फिर से हंगामा हुआ। ऐसी स्थिति को देखते हुए शराब ठेके के बाहर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया। इस बीच शराब ठेकेदार ने कॉलोनीवासियों पर मारपीट करने और जबरन ठेका बंद कराने के आरोप लगाते हुए थाना मॉडल टाउन में शिकायत दी है। वहीं ठेकेदार राजू सिवाह ने कहा कि उन्होंने पैसे लगाकर ठेका लिया है। वह अब कहां जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
राजस्थान का अनोखा मंदिर जहाँ दर्शन के 36 घंटों में ही पूरी होती है मनोकामना, जानिए क्या है रहस्य ?
Devendra Fadnavis Hits Back At Raj And Uddhav Thackeray : मुझे बताया गया था यह विजय रैली है, मगर…राज और उद्धव ठाकरे पर देवेंद्र फडणवीस का पलटवार
भागलपुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र का उद्घाटन
विद्या भारती का दर्पण एवं दीपक है प्रचार प्रसार:विनोद कुमार
लापता बेटे की बरामदगी के लिए मां ने लगाई गुहार